बिना झंझट,बिना नुकसान ऐसे करें बालों की केयर

ब्रांडेड हेयर स्ट्रेटनर-

मार्केट में कई तरह के हेयर स्ट्रेटनर मिलते है लेकिन अच्छी क्वालिटी का हेयर स्ट्रेटनर ही लेना चाहिए। यह आपको थोड़ा महंगा जरूर पड़ सकता है लेकिन आपके लिए बालों से कीमती तो कुछ भी नहीं है।

बिना झंझट,बिना नुकसान ऐसे करें बालों की केयर

ये होना चाहिए स्ट्रेटनर में-

अलग-अलग तापमान के लिए सेरेमिक प्लेट्स वाली आयरन लें, ऑटो शट-ऑफ भी होना चाहिए। स्ट्रेटनर आसान तरीके से यूज और लाइटवेट होना चाहिए।

बिना झंझट,बिना नुकसान ऐसे करें बालों की केयर

स्ट्रेटनर यूज से पहले करें ये-

बालों को स्ट्रेट करने से पहले बालों को शैंपू से धोएं। फिर उसमें कंडीशनिंग करें और फिर बालों को ब्लो ड्राय कर के आयरन करें। इससे आप के बाल पहले से ज्यादा खूबसूरत नजर आएंगे।

बिना झंझट,बिना नुकसान ऐसे करें बालों की केयर

हीट प्रोटेक्टर

बालों में एक अच्छे हीट प्रोटेक्टर का प्रयोग करना चाहिए। जिससे बाल गरम हॉट आयरन की वजह से खराब ना हों। इसे खरीदते वक्त ध्यान रखें कि इसमें तेल या ज्यादा मात्रा में सिलिकॉन नहीं होना चाहिए।

बिना झंझट,बिना नुकसान ऐसे करें बालों की केयर

इस अंदाज में करें ब्लो ड्राय  

बालों को शैंपू करने को बाद ब्लो ड्रायर के जरिए अच्छी तरह से बालों को सुखा लें। बालों को बीच बीच में ठंडी हवा से भी ब्लो ड्राय करें नहीं तो बाल जलने का डर रहता है। आप उन पर हेयरस्प्रे कर के मन चाहा लुक बना सकती हैं।

बिना झंझट,बिना नुकसान ऐसे करें बालों की केयर

पार्टिंग  

स्ट्रेट करते समय अपने बालों को दो कानों के बीचे से अलग करें। फिर इन दोनों सेक्शन के बीच में से दो और भाग करें। इन सभी बालों में क्लिप लगा लें जिससे ये एक साथ मिक्स न हों।

बिना झंझट,बिना नुकसान ऐसे करें बालों की केयर

हीट सेटिंग

अगर आपके बाल बहुत पतले और डैमेज हैं तो शुरुआत लो सेटिंग से करें। अगर बाल कर्ली और मोटे हैं तो हाई सेटिंग पर जाएं। इससे आप के बाल खराब नहीं होंगे। बालों को स्ट्रेट करने के बाद उन्हें ठंडा होने दें। उनमें डी-फ्रिज सीरम लगाएं या फिर ऐसी क्रीम जो उसे पॉलिश लुक दे।

बिना झंझट,बिना नुकसान ऐसे करें बालों की केयर

ऐसे करें बालों को स्ट्रेट  

बालों को सीधा करने का सही तरीका है कि बालों के हर सेक्शन से एक- एक करके सीधा किया जाए। हीटिंग आयरन के साथ आपको उंगलियों या कंघी की आवश्यकता पड़ेगी। सबसे पहले बालों की जड़ से शुरु करके बालों के अंत तक जाएं। आयरन को एक ही सेक्शन पर बार-बार ना घुमाएं।

inextlive from News Desk