इस तरह होगी कमाई
मिनी बैंक खोलने के बाद आपको घर बैठे हजारों रुपये मिलने लगेंगे। इसमें दो तरह से कमाई की जा सकती है। जिस बैंक से आप जुड़ेंगे वह आपको प्रति महीना एक फिक्स सैलरी देगी। इसके बाद आपके जरिए कस्टमर को जो भी बैंकिंग सर्विसेज मुहैया कराई जाएंगी उस पर आपको कमीशन अलग से मिलेगा। कुल मिलाकर आपको हर महीना 30-40 हजार रुपये मिल सकते हैं।
क्या-क्या सर्विसेज दे सकेंगे आप
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत सभी बैंक ज्यादा से ज्यादा कस्टमर बनाने के लिए बैंक मित्र की नियुक्ित कर रहे हैं। ऐसे में आप खुद बैंक मित्र बन सकते हैं या फिर एक कस्टमर सर्विस प्वॉइंट खोल सकते हैं जिसमें कि कई बैंक मित्र आपके साथ जुड़ सकते हैं। इसमें आप जो सर्विस दे सकते हैं वो ये हैं...
1. सेविंग बैंक एकाउंट खोलना
2. आरडी और एफडी एकाउंट
3. कैश डिपॉजिट और विथड्रॉल सर्विस
4. ओवरड्रॉफ्ट
5. किसान क्रेडिट इश्यू करना
6. इंश्योरेंस प्रोडक्ट और म्युचुअल फंड प्रोड्क्ट की बिक्री
7. पेंशन एकाउंट
बैंक से कैसे जुड़ें :-
अगर आप कस्टमर सर्विस प्वॉइंट खोलना चाहता है या बैंक मित्र बनना चाहता है। तो इसके लिए आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं। किसी भी अधिकृत बैंक के पास जाकर डायरेक्ट डील कर सकते हैं। इसके अंतर्गत पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर दोनो बैंक आती हैं।
कहां खोलना चाहते हैं
कस्टमर सर्विस प्वॉइंट खोलने के लिए आपके पास शहर, कस्बें और गांव हर जगह मौका मिल सकता है। सिटी में यह वार्ड के आधार पर खोले जाते हैं जबकि गांवों में बैंक अपने एरिया के आधार पर बैंक मित्र और कस्टमर सर्विस प्वॉइंट सेलेक्ट करते हैं।
सर्विस प्वॉइंट पर क्या चाहिए सामान
कस्टमर सर्विस प्वॉइंट खोलने या बैंक मित्र बनने के लिए आपके पास दो रूम की जगह होनी चाहिए। इसके अलावा कुछ सामानों की जरूरत पड़ेगी। जैसे - डेस्क्टॉप या लैपटॉप, इंटरनेट कनेक्टिविटी, स्क्ैनर और प्रिंटर।
Personal Finance News inextlive from Business News Desk
Business News inextlive from Business News Desk