1. सबसे पहले अपना फेसबुक एकाउंट खोलें। इसे ब्राउजर पर खोलें न कि एप में। होम पर जाकर फ्रेंड्स पर क्िलक कीजिए।
2. फ्रेंड्स पर क्िलक करने पर आपको फ्रेंडलिस्ट नजर आएगी। इसी पर आपको ऊपर 'फ्रेंड रिक्वेस्ट' नाम से टैब दिखेगा। इस पर क्िलक कर दीजिए।
3. 'फ्रेंड रिक्वेस्ट' पर क्िलक करने पर नया पेज खुलेगा। जिसमें कि आपको जिन-जिन लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई है वो लिस्ट दिखाई देगी। इसमें आप जिसको चाहें उसे एसेप्ट कर सकते हैं और अनचाहे लोगों को रिमूव कर सकते हैं।
4. यहीं पर आपको ऊपर की तरफ View Sent Requests भी दिखाई देगा। इस पर क्िलक करने पर आपको उन सभी लोगों की प्रोफाइल दिखेगी। जिन्हें आपने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी है और उन्होंने अभी तक एसेप्ट या रिमूव नहीं की है।
5. अगर आप चाहते हैं कि जिसको रिक्वेस्ट भेजी है उसे कैंसिल कर दिया जाए। तो उसकी प्रोफाइल पर जाकर सामने बने 'फ्रेंड रिक्वेस्ट सेंट' टैब पर क्िलक करें। इस पर एक ड्रॉपडाउन मेन्यू खुलेगा। इसमें सबसे नीचे 'कैंसिल रिक्वेस्ट' होगा। जिस पर क्िलक करते ही भेजी गई रिक्वेस्ट कैंसिल हो जाएगी।
6. जिस किसी को आपने रिक्वेस्ट भेजी है अगर उसकी प्रोफाइल आपको अपनी फ्रेंड लिस्ट या 'फ्रेंड रिक्वेस्ट सेंट' में न दिखे तो समझ लीजिए कि उसने आपकी फ्रेंड रिक्वेस्ट रिमूव कर दी है। जब आप उसकी प्रोफाइल पर जाएंगे तो आपको 'फालोइंग' लिखा मिलेगा और आप उसे दोबारा फ्रेंड रिक्वेस्ट नहीं भेज पाएंगे।
inextlive from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk