(1) smartphone with a password :- यह एक तरह से बेसिक सिक्योरिटी टिप्स है. जिसे आमतौर पर सभी यूजर्स रखते होंगे. इसमें स्वाइप लॉक या पैटर्न लॉक का यूज किया जाता है. किसी भी स्मार्टफोन को सुरक्षित रखने का सबसे पहला उपाय होता है, फोन लॉक.

(2) locks itself automatically :-
लॉकिंग पैटर्न से आप अपने फोन को सुरक्षित तो रख सकते हैं. लेकिन अगर इसमें ऑटोमेटिक लॉक पैटर्न नहीं रखा है, तो यह चिंता का विषय बन जाता है. ऐसे में सभी स्मार्टफोन यूजर्स अपनी डिवाइस में ऑटोमेटिक लॉक ऑन रखें, ताकि अगर गलती से आप लॉक करना भूल गए हैं, तो यह खुद लॉक हो सके. इससे आपका फोन काफी सुरक्षित रहेगा.

(3) Install security software :- स्मार्टफोन एक कंप्यूटिंग डिवाइस है, जिसे उसी हिसाब से प्रोटेक्ट करना चाहिए. ऐसे में स्मार्टफोन में सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करना काफी जरूरी होता है. गूगल प्ले स्टोर पर इस तरह के तमाम सिक्योरिटी एप उपलब्ध हैं. जो malware prevention, remote data wipe, privacy review of apps और automatic security advisor  का काम करते हैं. इसके साथ ही अगर डिवाइस की सेटिंग में कोई गड़बड़ी होती है, तो यूजर्स को तुरंत अलर्ट मिल जाएगा.

(4) App security :- स्मार्टफोन में किसी भी एप को बडी़ समझदारी और सुरक्षित तरीके से इंस्टॉल करना चाहिए. यूजर्स को चाहिए कि वह सिर्फ एप्रूव्ड सोर्सेज से ही एप को डाउनलोड करें. हालांकि इसमें गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप स्टोर सबसे सेफ माने जाते हैं. इन दोनों सोर्सेज में एप बहुत ही ध्यानपूर्वक और फुल प्रूफ सिक्योरिटी के साथ डाउनलोड किए जाते हैं. ऐसे में अगर आप कोई एप इंस्टॉल कर रहें हैं, तो उसकी सिक्योरिटी को लेकर पूरी तरह से कंफर्मेशन कर लें.

(5) Check your apps permissions :- कुछ एप ऐसे होते हैं, जो इंस्टॉल होने पर सिक्योरिटी चेक मांगते हैं. ऐसे में जब आपकी परमीशन मिल जाएगी, तब यह इंस्टॉल होना शुरु हो जाएंगे. ऐसे में स्मार्टफोन को सुरक्षित रखने के लिए एप की सिक्योरिटी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाती है.

(6) operating system updates :- किसी भी स्मार्टफोन के बेहतर वर्क करने में ओएस का काफी अहम रोल होता है. ऐसे में इसे समय-समय पर अपडेट करते रहें. इसके अलावा आपने यह अक्सर देखा होगा कि, कुछ एप भी होते हैं जो अपडेट मांगते रहते हैं. अगर उन्हें बार-बार अपडेट कर दिया जाता है, तो फोन की परफॉर्मेंस बढ़ जाती है और उसमें किसी तरह के खतरे की आशंका कम हो जाती है.

(7) Turn off automatic Wi-Fi connection :- नए स्मार्टफोन में नेट कनेक्िटविटी को लेकर कई ऑप्शन आते जा रहे हैं. लेकिन इनमें सबसे महत्वपूर्ण रोल है Wi-Fi कनेक्शन का. जब आप इसका यूज करना चाह रहे हैं, तभी इसको ऑन करें अन्यथा बंद कर दें. ऑटोमेटिक Wi-Fi कनेक्शन कभी भी ऑन नहीं रखना चाहिए. अगर यह गलती से भी ऑन रहा, तो यह आस-पास किसी भी अनसेफ डिवाइस से कनेक्ट हो जाएगा जिससे इसमें वायरस आने की संभावना बढ़ जाती है. जिसके जरिए आपका पर्सनल डाटा भी चुराया जा सकता है.

(8) Turn off Bluetooth :- जिस तरह से आप Wi-Fi कनेक्शन को ऑफ रखते हैं, ठीक उसी तरह ब्लूटूथ को भी ऑफ रखना चाहिए. जब आप कोई फाइन शेयर कर रहे हैं, तो उस समय ही इसे ऑन रखें. इसके बाद काम खत्म होते ही इसे ऑफ मोड में लगा दें.

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk