बच्चों की सौम्य त्वचा के लिए प्रोडक्ट्स को खरीदते समय उनमें इस्तेमाल किए गए पदार्थों पर ध्यान देना बहुत ज्यादा जरूरी है। आवश्यक है कि उनमें इस्तेमाल किए गए सभी पदार्थ पूरी तरह से सुरक्षित और बेबीज के उचित पोषण व विकास में सहायक हों। आइए जानते हैं कि इनके प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल किए गए पदार्थों का च़ुनाव किस आधार पर किया जाए।
- बेबीज से जुड़े प्रोडक्ट्स में मौजूद सभी पदार्थों का 100 प्रतिशत शुद्ध होना बेहद जरूरी है। ताकि उनसे बच्चों की कोमल व सौम्य त्वचा को किसी भी प्रकार का नुकसान या एलर्जी जैसी शिकायत न हो।
- बच्चों की स्किन बहुत नाजुक और कोमल होती है, इसलिए जरूरी है कि इनके लिए बने हर प्रोडक्ट्स में मौजूद पदार्थ पूरी तरह से टेस्टेड और सुरक्षित भी हों, जो बच्चों को प्राकृतिक सौम्यता प्रदान कर सकें।
- बच्चों की त्वचा का पीएच लेवल बड़ों की अपेक्षा अलग होता है। ऐसे में डॉक्टर्स भी उनके लिए सिर्फ उन्हीं प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं, जिनमें पैराबीन्स, डाई, थैलेट्स, फॉर्मलडीहाईड, एस्बेस्टस और सल्फेट्स जैसे नुकसानदायक केमिकल्स न हों।
- बेबीज से जुड़े किसी भी प्रोडक्ट को मार्केट में उतारने से पहले जरूरी है कि उसमें मौजूद हर एक पदार्थ पर कम से कम 12 महीने तक टेस्ट किया गया हो। इसके अलावा उन सभी प्रोडक्ट्स की शुद्धता को प्रमाणित करने के लिए उनका क्लीनिकल असेस्मेंट्स पर भी खरा उतरना जरूरी है।
- बेबीज के पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स को मार्केट में उतारने से पहले इनका वैश्विक स्तर पर बड़ी तादाद में लोगों पर परीक्षण किया गया हो। ताकि वह बच्चों के लिए सुरक्षित प्रमाणित हो सके।
- जरूरी है कि लगभग 4 बड़ी सुरक्षा प्रक्रियाओं को पास करने के बाद इन प्रोडक्ट्स को माइल्ड सील के साथ मार्केट में उतारा गया हो।
- बेबी केयर प्रोडक्ट्स को लेकर ये भी जरूरी है कि इन्हें 90 प्रतिशत बेबी केयर साइंस से जुड़े तथ्यों के आधार पर तैयार किया गया हो।
जॉनसन्स बेबी खरा उतरता है इन सभी मानकों पर
जॉनसन्स बेबी के हर प्रोडक्ट में शामिल बेबीज को सौम्यता प्रदान करने वाले सभी तत्व चिकित्सकीय स्तर पर पूरी तरह से प्रमाणित हैं। इसके सभी उत्पादों ने बेबीज की स्किन पर एलर्जी व खुजली से जुड़े अहम टेस्ट्स को भी पास किया है। इनमें पैराबीन्स, फॉर्मल डीहाईड, डाई, एस्बेस्टस और सल्फेट्स जैसे हानिकारक केमिकल का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं किया गया है।
यही नहीं, जॉनसन्स बेबी के सभी प्रोडक्ट्स ने 15 अंतर्राष्ट्रीय मानकों को भी पूरा किया है। वैश्विक स्तर पर इन्हें 5.5 लाख लोगों पर टेस्ट करने के बाद ही बाजार में माइल्ड सील के साथ उतारा गया है। ऐसे में जॉनसन्स बेबी के सभी प्रोडक्ट्स बेबीज की कोमल और सौम्य त्वचा के लिहाज से 100 प्रतिशत शुद्घ और सुरक्षित हैं।
बेबी केयर के बारे में अधिक जानने के लिए, आप हमें care@jnjindia.com पर संपर्क कर सकते हैं या टोल फ्री नंबर 1800228111 पर कॉल कर सकते हैं।
Note - This is Brand Desk content