स्टेप 1:
सबसे पहले यूजर्स को अपने एंड्रायड फोन में OGWhatsApp को डाउनलोड करना होगा। इस एप के बाद ही आप दो एकाउंट बना सकेंगे।
स्टेप 2:
इस दौरान अपने पहले व्हाट्स का बैकअप जरूर सेव कर लें, क्योंकि आपका एकाउंट डिलीट हो जाएगा तो कोई डेटा नहीं मिलेगा।
स्टेप 3:
इसके बाद स्मार्टफोन के सेटिंग ऑप्शन में जाएं। यहां पर >एप्स > व्हाट्सएप > अनइंस्टॉल करें। आपका पहला एकाउंट डिलीट हो जाएगा।
स्टेप 4:
इसके बाद यूजर्स अब स्मार्टफोन में व्हाट्सएप फोल्डर को OGWhatsApp नाम से सेव कर लें। इस दौरान पहला एकाउंट बनाएं।
स्टेप 5:
इसOGWhatsApp में दूसरा नंबर भी डाल दें। इसके बाद अपने पहले नंबर और फिर दूसरे नंबर को वेरी फाई करें। बस दोनों नंबर शुरू हो जाएंगे।Technology News inextlive from Technology News Desk