स्टेप 1
सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स ऑप्शन में जाएं। यहां लिस्ट में आपको Accounts का बटन दिखेगा। उस पर क्लिक करें।
स्टेप 2
अकाउंट्स सेक्शन में आपके फोन में यूज किए जा रहे कई ऐप्स के Account नजर आते हैं। यहां Google पर टैप करें।
कमाल है! अब कैश काउंटर पर स्माइल करें और हो जाएगा ऑटोमेटिक पेमेंट
स्टेप 3
अब आपको अपनी जीमेल आईडी दिखाई देगी। उस पर टैप करते ही एक लिस्ट खुलेगी। टॉप पर लिखा होगा Sync। लिस्ट में चौथे या पांचवें नंबर पर Contacts का ऑप्शन दिखेगा। उस पर टैप करते ही गूगल आपके फोन या सिम पर सेव किए गए सारे कॉन्टैक्ट्स को आपकी जीमेल आईडी से सिंक कर देगा। ध्यान रहे कि ऐसा करते वक्त आपके फोन में इंटरनेट डेटा ऑन हो या फोन वाईफाई से कनेक्ट हो। कुछ ही सेकेंड के बाद Contacts बटन के नीचे आज की तारीख लिखी नजर आएगी, यानि कि फोन कॉन्टैक्ट जीमेल से सिंक हो चुके हैं। आप चाहें तो यहीं पर ऑटो सिंक का ऑप्शन ऑन कर सकते हैं, जिससे आने वाले दिनों में जो कॉन्टैक्ट आप फोन में सेव करेंगे वो अपने आप गूगल पर सेव हो जाएंगे।
आपका स्मार्ट फोन गिर जाए या हो जाए चोरी तो उसे खोजने का ये है बेस्ट तरीका
स्टेप 4
जीमेल से कॉन्टैक्ट सिंक होने के बाद अगर फ्यूचर कभी भी में फोन कॉन्टैक्ट डिलीट हो जाएं, फोन खो जाए या फिर नया फोन लें तो जैसे ही आप फोन में जीमेल लॉग-इन करेंगे। आपके सभी पुराने कॉन्टैक्ट्स अपने आप फोन में वापस आ जाएंगे।
भारत में आने वाला है दुनिया का पहला हैकप्रूफ स्मार्टफोन जो चलता है Bitcoin पर
Technology News inextlive from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk