Android Parental Control
जब कोई बड़ा व्यक्ित बच्चे को अपना स्मार्टफोन देता है, तो हमेशा डाटा और फाइल उड़ जाने का डर बना रहता है। वहीं बच्चे अनजाने में कुछ ऐसे एप्स ओपन कर देते हैं, जो उनकी एज के हिसाब से फिट नहीं होते। अक्सर ऐसे यूजर्स को इस बात का डर लगा रहता है कि, फोन में सेव कोई डाटा गलती से उड़ न जाए। क्योंकि टच स्मार्टफोन में एक क्िलक करते ही इंपॉर्टेंट फाइल इधर से उधर हो सकती है। ऐसे में आपके लिए Android Parental Control एप मौजूद है, जो आपके फोन में मौजूद सेलेक्टेड एप्स को लॉक कर सकता है।
एप में लग जाएगी रिस्ट्रिक्शन
बच्चों से बचाने के लिए Android Parental Control एप मार्केट में उपलब्ध है। इसका साइज लगभग 192KB का है। सभी एंड्रायड यूजर्स इसे आसानी से एक्सेस कर सकते हैं। इसका काम किसी निश्िचत एप को लॉक करना होता है। ऐसे में आपको लगता है कि कोई एप बच्चों के लिए ठीक नहीं है, तो उसे रिस्ट्रिक्ट कर दें। यहां ध्यान रहे कि, बच्चे वहीं एप ओपन कर पाएंगे जिसको आपने इस लॉक के जरिए परमीशन दी होगी।
क्या-क्या हैं फीचर्स :-
(1) A user-friendly phone application.
(2) Compatible with Android devices.
(3) Lets you lock certain applications on your phone.
(4) Can startup when your phone boots.
(5) Keeps important apps and their data safe from accidental losses when you give phone to your children.
(6) Similar tools: Gallery Private and AppLock.
Hindi News from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk