1. पिछली कंपनी में कितना योगदान :
रिज्यूमे बनाते समय अपनी पिछली जॉब का जिक्र जरूर करें। अक्सर लोग बस इतना लिख देते हैं कि उन्होंने इससे पहले कहां-कहां काम किया। लेकिन आपको यह लिखना भी जरूरी है कि वहां आपके काम का क्या इंपैक्ट रहा। मसलन आपने कौन-कौन से बड़े काम किए और कितना योगदान दिया। इस बात का जिक्र जरूर करना चाहिए।
2. क्यों रखें आपको :
कंपनी किसी भी कैंडीडेट को जब नौकरी पर रखती है, तो कंपनी को उम्मीद होती है कि नया कर्मचारी कंपनी हित में काम करेगा और कंपनी को आगे बढ़ाने में मदद करेगा। ऐसे में आप जब नई जगह रिज्यूमे देने जा रहे हैं तो उसमें यह बात जरूर लिखें कि आपके काम से पिछली कंपनी को कितना फायदा हुआ।
3. बात वहीं, जो सौ प्रतिशत सही :
रिज्यूमे में लिखा गया एक-एक शब्द इंटरव्यू लेने वाले के लिए काफी महत्व रखता है। ऐसे में जरूरी है कि आप हर बात सोच-समझकर लिखें। ऐसी किसी बात का उल्लेख न करें जिस पर बात करने में आपको असहजता महसूस हो।
4. कवर लेटर में झलके आत्मविश्वास :
अपने कवर लेटर के जरिए यह भी बताएं कि आपको अपने काम से कितना लगाव है और नई कंपनी या ऑर्गनाइजेशन के साथ जुड़कर आप किस तरह से फायदा पहुंचा सकते हैं।
5. इंडस्ट्री कोई भी हो रिफ्रेंस हर जगह मायने रखता है। रिज्यूमे में आप उन लोगों का जिक्र कर सकते हैं, जो आपके बारे में पॉजिटिव फीडबैक दे सकें।
Personal Finance News inextlive from Business News Desk
Business News inextlive from Business News Desk