आप अपने पतिदेव की खुशी के लिए भले ही दिन भर कुछ ना कर सकें पर रात को सब कामों से फ्री होकर उनके लिए एक प्यार भरी स्पेशल रोमांटिक नाइट तो प्लान कर ही सकती हैं। कैसे ये हम बताते हैं।

जरूरी नहीं पूल साइड पर कैंडल नाइट डिनर
सबसे पहले तो दिमाग से ये ख्याल निकाल दीजिए की कुछ एक्सपेंसिव ही आपके जीवनसाथी को खुशी दे सकता है। इसलिए आप को किसी मंहगे होटल के पूल साइड पर कैंडल नाइट डिनर की व्यवस्था करने की जरूरत नहीं है। हो सकता है उन्हें अपने घर में ही अपने टैरेस पर आपके साथ खामोशी से काफी पीना पसंद हो, या फिर कोई उनकी फेवरेट मूवी अपने बैडरूम में पसंदीदा ड्रिंक के साथ देखने में मजा आ जाए। तो पैसे नहीं इमेजिनेशन खर्च कीजिए और कुछ ऐसा प्लान करें जो उन्हें पसंद आ जाए। 

Coffee fun for couples

पर्दे में रहने दो
किसने कहा है कि सरप्राइज सिर्फ औरतों को पसंद आते हैं, बिलकुल भी नहीं ये मर्दों को भी उतने ही भाते है। तो बस ये कंफर्म कर लें कि आपकी प्लान की गयी रात को पतिदेव खाली हों कोई ऑफीशियल डिनर या दूसरा इंगेजमेंट ना हो, बाकी अपनी अपनी प्लानिंग सीक्रेट रखें और उन्हें सरप्राइज कर दें। यकीन जानिए आपकी ये अदा उन्हें दीवाना बना देगी।    

बच्चों को दूर रखें
चाहे परिवार के बड़ों को राजदार बनाएं या फिर अगर बच्चे समझदार हैं तो उन्हें समझायें कि आप दोनों कुछ समय अकेले एक दूसरे के साथ बिताना चाहते हैं इसलिए वो डिस्टर्ब ना करें। कुछ भी करें पर अपने प्राइवेट स्पेस को फेमली इंटरटेनमंट में ना बदलें। अगर घर से बाहर जा रही हैं तो कुछ घंटों के लिए बच्चों का कोई ऐसा इंतजाम करें की वो आराम से रहें लेकिन उन्हें साथ रखने के बारे में ना सोचें।

ड्रेस अप हों
बिलकुल इस खास दिन के लिए ना सिर्फ अपने लिए बल्कि उनके लिए भी खास ड्रेसेज की शॉपिंग करें या अपने कलेक्शन में से कुछ स्पेशल निकालें पर इस स्पेशल मोमेंट के लिए पूरी तैयारी करें। ना सिर्फ कपड़े बल्कि अपने मेकअप और हेयर स्टाइल को भी कुछ हट कर करें ताकि वो खुश हो जायें। उनके पसंदीदा रंग के कपड़े पहने और लिपिस्टिक भी उन्हीं पसंद की लगायें।

ओके चेक टेस्टेड
जीहां अगर आप उनके लिए कोई खास प्लानिंग कर रही हैं तो फाइनल मोमेंट से पहले हर चीज को डबल चेक करलें। अगर होटल में हैं तो हर जरूरी चीज को पहले ही मंगा कर रखें ताकि बीच में जरूरत पड़ने पर आप को स्टाफ को बुलाने की जहमत ना उठानी पड़े और उनका मूड खराब होने से बच जाए। अगर घर पर हैं तो भी देख लें कि कोई आप दोनों को डिस्टर्ब ना कर सके क्योंकि ये लम्हे तो बस आप दोनों के हैं।

A romantic night with hudband

अपने साथी के लिए रोमांटिक नाइट प्लान करना एक मजेदार आइडिया है जिसे थोड़ी सी एडवांस और सीक्रेट प्लानिंग से एक्साइटिंग बनाया जा सकता है।

Relationship News inextlive from relationship News Desk