(1) Updating an app :- कोई भी एप तभी अच्छी तरह से रन कर सकता है, जब वह अपडेटेड हो. ऐसे में स्मार्टफोन के सभी एप को समय-समय पर अपडेट करते रहें. जब एप अपडेट होना होता है, तो इसका नोटिफिकेशन आ जाता है. एप के अपडेट होते ही फोन अच्छी तरह से वर्क करने लगता है. इसके अलावा प्ले स्टोर पर जाकर भी एप को अपडेट किया जा सकता है.

(2) Uninstalling apps :-
जब आपको लगे कि कोई एप अनयूज है, तो इसे तुरंत अनइंस्टॉल कर दें. इससे फोन की मेमोरी भी खाली रहेगी और फोन की परफॉर्मेंस में भी काफी सुधार रहेगा. किसी एप को अनइंस्टॉल करने के लिए यूजर्स को मीनू > सेटिंग > स्टोरेज > एप > अनइंस्टॉल में जाना पड़ेगा. इस तरह जो एप आप रिमूव करना चाहते हैं, तो उसे सेलेक्ट करके अनइंस्टॉल कर दें.

(3) Moved to SD card :- किसी एप को मैनेज करने का एक और आसान तरीका है, Moved to SD card. जब आपको लगे कि फोन की इंटरनल मेमारी फुल होने वाली है और आपना पसंदीदा एप उसमें स्टोर नहीं हो सकता. तो ऐसे में एसडी कार्ड बेस्ट ऑप्शन है. आप फोन पर इंस्टॉल किए गए एप को एसडीकार्ड में आसानी से मूव करा सकते हैं.

(4) End a Running App :- किसी रनिंग एप का हटाना चाहते हैं, तो यह काफी आसान है. सबसे पहले आप सेटिंग स्क्रीन खोलें, फिर एप कैटेगरी में जाकर टैप करें. इसके बाद जिस एप को हटाना है, उसके लिए स्क्रॉल डाउन कर सकते हैं. एक बार एप सेलेक्ट होने पर उसमें Force stop और Uninstall बटन स्क्रीन पर दिखाई देगा. जिसमें कि फोर्स स्टॉप को टैप कर दें, इससे आपका रनिंग एप बंद हो जाएगा.

(5) Managing Apps :- सेटिंग में जाकर एप इन्फो सेलेक्ट करने पर आपको एप की पूरी डिटेल मिल जाएगी. इसमें आप कैच डाटा को डिलीट कर सकते हैं, वहीं क्िलयर डाटा का भी ऑप्शन है लेकिन इससे आपके एप की स्टोरेज भी डिलीट हो जाएगी. इसके अलावा सेटिंग में ही अलग-अलग कैटेगरी में जाकर आपको प्रत्येक  एप की स्टोरेज और बैटरी क्षमता पता लग सकती है. कौन सा एप कितना बैटरी और मेमोरी यूज करता है, इसकी जानकारी आसानी से मिल सकती है.

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk