स्टेप-1:
आधार कार्ड ऑनलाइन बनवाने के लिए सबसे पहले आपके पास आधार कार्ड एनरोलमेंट नंबर होना जरूरी होता है। इसके लिए https://appointments.uidai.gov.in/ पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
स्टेप-2:
अब इसके बाद आपको इस साइट पर एक आधार कार्ड एप्लीकेशन फार्म मिलेगा। इसे डाउनलोड करने के बाद भरना होगा। यहां पर अपने से जुड़ी हर जानकारी काफी ध्यानपूर्वक भरना होता है।
स्टेप-3:
अब आप एप्वाइंटमेंट के हिसाब से अपने एरिया के आधार कार्ड एनरोलमेंट सेंटर पर जाएं। अगर आप बिना एप्वाइंटमेंट के जाते हैं तो आपको वहां पर इंतजार भी करना पड़ सकता है।
स्टेप-4:
इस दौरान आपको अपने साथ ऑनलाइन भरा हुआ एप्लीकेशन फार्म ले जाना होता है। इसके अलावा अपने सारे जरूरी डॉक्यूमेंट की ओरिजनल कॉपी भी ले जानी होगी। इन्हें यहां चेक किया जाएगा।
स्टेप-5:
यहां आधार कार्ड सेंटर पर आधार कार्ड डाटाबेस पर आपके से जुड़ी हर डिटेल भरी जाएगी। इसके बाद आपको यहां वेब कैम के जरिए अपनी बायोमैट्रिकल डिटेल्स देनी होगी।
स्टेप-6:
यहां फोटो स्कैनर से आपकी उंगलियों के निशान लिए जाएंगे। इसके साथ ही आपकी आंखों के रेटिना को स्कैन किया जाएगा। इस दौरान आपको कैमरे में ध्यान से देखना होगा।
स्टेप-7:
इन सारी प्रक्रियाओं के बाद आधार कार्ड सेंटर अधिकारी आपसे आपकी डिटेल क्रास वैरीफाई कराएंगे। आपके करेक्शन के बाद उस पूरे फार्म को आधार कार्ड डाटा बेस में सेव कर दिया जाएगा।
स्टेप-8:
डिटेल सबमिट होने के बाद आपको आधार कार्ड सेंटर से एक रसीद दी जाएगी। इस रसीद को सहेज कर रखना होता है। इससे आप अपना आधार कार्ड स्टेट्स https://resident.uidai.net.in/check-aadhaar-status पर ऑनलाइन ट्रैक कर सकेंगे।Personal Finance News inextlive from Business News Desk
Business News inextlive from Business News Desk