उमंग ऐप पर UAN से ऐसे होगी आधार Linking

बता दें कि पीएफ अकाउंट के UAN नंबर से आधार को जोड़ना सरकार द्वारा अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसे में आधार लिंकिंक प्रकिया को और भी आसान बनाने के लिए सरकार ने उमंग ऐप में नया ऑप्शन जोड़ा है। उमंग एप पर इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए मेंबर को ऐप में सबसे पहले अपना UAN नंबर फीड करना होगा। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड यानी OTP भेजा जाएगा। OTP कंफर्म होने के बाद सदस्य को अपने आधार नंबर के साथ अपना लिंग (मेल या फीमेल) की जानकारी देनी होगी। इसके बाद PF सदस्य के मोबाइल या ईमेल पर एक बार फिर नया OTP आयगा। इस ओटीपी के वैरीफिकेशन के बाद मेंबर का UAN से उसके आधार से लिंक हो जाएगा। यह तरीका काफी आसान है और इस प्रकिया में समय भी बहुत कम लगेगा।

 

pf अकाउंट को आधार से जोड़ने का ये है सबसे आसान तरीका,अब उमंग ऐप से होगा काम

 

एयरटेल का सालाना प्लान लॉन्च, 100 रुपए से कम में हर महीने मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा!

 

पहले से प्रचलित तरीके से भी कर सकते हैं UAN-आधार लिंकिंग

आपको बता दें कि कर्मचारी अपने पीएफ अकाउंट से आधार को लिंक कराने के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा दिए गए सभी पुराने तरीके यूज कर सकते हैं। जिसके अंतर्गत EPFOकी आधिकारिक वेबसाइट https://epfindia.gov.in/ पर जाकर भी आप अपना यूएएन अकाउंट नंबर आधार से लिंक कर सकते हैं। EPFO ने अब अपने मेंबर्स को ऑनलाइन नामांकन (Nomination) फॉर्म भरने की सुविधा दे दी है और EPFO के यूनीफाइड पोर्टल पर यह सुविधा प्राप्त की जा सकती है।

 

EPFO ने दी सलाह क्या करें कि PF बन जाए बुढ़ापे में बड़ा सहारा

National News inextlive from India News Desk