हर बात में जब जिक्र समलैंगिकों का ही होने लगे
जब वो जरूरत से ज्यादा इस बात पर जोर दे कि वो गे या समलैंगिकों को सख्त नापसंद करता है। उसकी बातों में बार बार समलैंगिक संबधों के प्रति उत्सुकता जाहिर होने लगे। या फिर वो आप से घुमा फिरा कर ये जानने का प्रयास करे कि आपके ऐसे संबंधों पर क्या विचार हैं। इसका सीधा सा मतलब है कि वो आपकी बजाय किसी पुरुष में ज्यादा इंट्रेस्टेड है और ऐसे रिश्ते उसे अच्छे लगते हैं या फैसिनेट करते हैं। ऐसे में उसे बांध कर रखने की कोशिश ना करें उड़ जाने दें, हां ये आप पर है कि आप उससे दोस्ती भी रखना चाहेंगी या नहीं।
तेजी से बढ़ता और बेहतर होता फैशन सेंस
हालाकि ये एक पॉजिटिव बात है कि कोई पुरुष फैशन और स्टाइलिंग में रुचि ले पर ये अगर हद से बढ़ जाये और उसकी साज सज्जा ज्यादा ही समय लेने लगे। वो आपको भी फैशन और स्टाइल के टिप्स देने लगे और उसके बाद मेकअप और ऐसेसरीज आपके मुकाबले कहीं ज्यादा दिखाई दें। तो बेहतर होगा कि आप उससे खुल कर बात कर लें और अपने रिश्ते पर ध्यान से सोचें।
पुरुष दिखें आकषर्क
अगर आप के साथी को महिलाओं यहां तक कि आप से भी ज्यादा कोई और पुरुष आर्कषक लगे तो ये तो स्पष्ट संकेत है कि वो गे है। बस आप ध्यान दे कि सार्वजनिक स्थानों पर उसकी निगाहें किस पर ज्यादा टिकती हैं और वो किसके लुक्स पर ज्यादा टिप्पणी करता है महिलाओं के या पुरुषों के।
वो पुरूषों से तारीफ पाकर खुश होता है
इसी तरह अगर उसकी स्टाइलिंग और ड्रेसिंग की तारीफ हो तो वो महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों की तारीफ पर ज्यादा खुशी जाहिर करे और उनके कमेंट पर ध्यान दे। वो किसी माचोमैन लुक वाले स्टार की बजाय रॉक स्टार्स जैसे लुक्स को ज्यादा पसंद करे।
आपको छूने की कोशिश भी ना करे
ये सच है कि प्यार में दो लोग एक दूसरे के ज्यादा से से ज्यादा करीब आने की कोशिश करते हैं। सार्वजनिक स्थानों पर भी एक दूसरे का हाथ पकड़ना या कंधों पर हाथ रखना एक सामान्य बात है पर वो तन्हाई में भी आपको छूने की कोशिश ना करे। मिलने और विदा होने के समय भी वो आपको हग करने या किस करने से बचता है तो आपको सर्तक हो जाना चाहिए।
inextlive from Relationship Desk
Relationship News inextlive from relationship News Desk