1- क्या वो करती है आने वाले कल की बातें
अगर अब उसने वो बातें करनी शुरू कर दी हैं जो आप दोनों के आने वाले कल के सपने बुनती हैं तो समझ लीजिए की शहनाई बजने का समय आ गया है। कहने का मतलब अब जब आप मिलते हैं तो मेरे भविष्य की योजनायें नहीं कहती बल्कि हमारे भविष्य की योजनायें बनाने की बात करने लगी है, वो आप दोनों के घर के र्कटन औश्र बेडरूम के डिजाइन बताने लगी है। उसके हर सपने में आप भी शामिल होने लगे हैं और वो जिम्मेदारियां शेयर करने की बात करने लगी है तो समझ लीजिए की वो शादी के लिए तैयार है।
2- बातों में आने लगा है बच्चों का जिक्र
किसी भी जोड़े यहां तक कि शादी शुदा जोड़े के लिए भी बच्चों के बारे में बात करना एक संवेदनशील मामला होता है। ऐसे में अगर आपकी गर्लफ्रेंड की बातों में बच्चों का जिक्र बार बार आने लगे और वो आपको बताने लगे कि आप एक बेहतरीन पिता बनेंगे और उसे आपको अपने बच्चों के साथ खेलते देखना अच्छा लगेगा तो ये स्पष्ट संकेत है कि वो आपकी संतान की मां बनने का सपना देख रही है और अब आप को वो लाख रुपए सवाल पूछ लेना चाहिए मुझसे शादी करोगी।
3- जब वो माता पिता को अपने बीच ले आए
याद रखिए कि अगर वो आपसे कह रही है कि उसे आपके माता पिता से मिलना है या वो आपको अपने माता पिता से मिलाना चाहती है तो बस फौरन समझ लीजिए की वो आपके साथ जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए तैयार है और शादी के फैसले का वक्त आ गया है जो प्रस्ताव दे ही दीजिए।
4- शादी के प्लान करे डिस्कस
जब बातों बातों में वो आपसे अपने वेडिंग ड्रीम्स शेयर करने लगे, कहने लगे कि उसे ये खास ड्रेस या डेकोरेशन चाहिए तो समझ जाइए की वो अपने सबसे बड़े दिन के मासूम सपने पूरे करने की जिम्मेदारी आपको सौंप ना चाह रही है ताकि आप उसे शादी के लिए पूछ कर उन सपनों को पूरा करने की जिम्मेदारी उठा लें।
5- शादीशुदा दोस्तों से मिलने या उनके साथ टाइम स्पेंड करने पर दे जोर
अगर आपकी गर्लफ्रेंड अपने या आपके शादीशुदा दोस्तों को ज्यादा पसंद करने लगे और उनके साथ समय बिताना पसंद करने लगे तो समझ जाइए कि वो अपने को ऐसे ही देखना चाहती है आपके साथ। अगर वो कहने लगे ये जोड़ी कितनी शानदार है और वो भी ऐसा ही बनना पसंद करेगी, या वो कहे कि ये दोनों कितना गलत कर रहे हैं वो तो कभी अपने साथी के साथ ऐसा व्यवहार ना नहीं करेगी, तो समझ जाइए कि वो आपसे एके बेहतरीन पत्नी बनने का खामोश वादा कर रही है बस उसे आपके प्रपोजल का है इंतजार।
6- आप आप आप ही दिल में समये हैं
वो बस आपके साथ वक्त बिताना पसंद करती है। आप कहां र्हैं क्या कर रहे हैं उसे बस इसी बात की फिक्र है। वो आपको जतान लगी है कि आप ही उसकी पूरी दुनिया हैं। आप को अहसास कराती है अरे यार तुम तो पर फेक्ट हसबेंड मटीरियल हो कोई भी लड़की तुम्हारी बीवी बन कर खुश होगी। तो आप क्या सोच रहे हैं भई पूछिए ना वेडिंग रिंग का डिजाइन पसंद करने चल रही हो।
7- मौके पर चौका लगाने को रहें तैयार
वो ऊपर लिखा कुछ नहीं कर रही तो भी आपके लिए है वो सबसे सही तो कुछ मत करिए बस आंखें और कान खुले रखिए और उस पर नजर जमाये रखिए। जैसे ही वो इनमें से कुछ भी कहे कि तुम हो किसी के लिए सर्वश्रेष्ठ जीवन साथी, या मुझे तुम्हारे साथ समय बिताना अच्छा लगता है, या मैं तुम्हारे साथ सारी जिंदगी कर सकती हूं बातें, या फिर मैं बुढ़ापे में भी तुम्हारे साथ वक्त बिता सकती हूं बस फौरन उसका हाथ थमिए और कह दीजिए तो फिर मुझसे शादी कर लो।
inextlive from Relationship Desk
Relationship News inextlive from relationship News Desk