1. इंटरनेट पर ज्यादा समय बिताना :-
आपको तो यह पता ही होगा कि किसी भी नए रिश्ते की शुरुआत तब होती है, जब उनके बीच ज्यादा से ज्यादा बातचीत हो। इन दिनों सोशल मीडिया और कुछ चैटिंग एप के आने से बातचीत काफी आसान हो गई है। अगर आपका पार्टनर ज्यादा समय इंटरनेट पर चैटिंग करे यह अंदेशा हो सकता है कि वह किसी और के साथ बातें करने में इंटरेस्ट ले रहा है। अगर वो फोन पर किसी से ज्यादा चैट करे तो यह आपके लिए खतरे की घंटी हो सकती है।
 
2. हम सिर्फ दोस्त हैं :-
जब आपका पार्टनर अपने दोस्त से लगातार मिले और ज्यादा से ज्यादा समय उसके साथ बिताए और पूछने पर यह कहे कि हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं तो हमारे बीच दोस्ती के अलवा कुछ भी नहीं है। अगर लड़की ऐसा बोले तो यह तय है कि वह आपसे झूठ बोल रही है, क्योंकि यह महिलाओं में बेवफाई का सबसे बड़ा लक्षण है।
 
3. आपकी बातों पर ध्यान न देना :-
आपकी गर्लफ्रेंड यदि कहीं और बिजी है तो वह आपकी बातों को शायद याद न रखे। अगर आप उससे पूछ़ेंगे कि याद क्यों नहीं तो बताएगी कि, वह अक्सर बातें भूल जाया करती है। आपका पार्टनर आपसे जुड़ी हुई या आपकी कही हुई बातों पर ध्यान देना बंद कर दे और अपनी ही सपनों की दुनिया में खोए रहे तो जरा सावधान हो जाइए। हो सकता है कहीं आपका पार्टनर आपको धोखा ना दे दे।
 
4. देर रात तक फोन पर बात करना :-
अगर आपका पार्टनर फोन पर ज्यादा समय बिताने लगे और अचानक आपके कमरे में आते ही फोन कट कर देना और कॉल डिलीट कर देना। पूछने पर नाराज होकर कहे कि चाहो तो मेरा फोन चेक कर लो। तो सावधान हो जाइए क्योंकि बहुत बार ऐसा होता है कि आपका पार्टनर आपको धोखा दे रहा होता है।

inextlive from Relationship Desk

 

Relationship News inextlive from relationship News Desk