अपने को बनाये रखें प्रेजेंटेबल
अगर उन्होंने आप को फॉरग्रांटेड लेना शुरू कर दिया है तो इसमें कुछ हाथ आपका भी है। याद कीजिए जब शादी के शुरूआती दिनों में उनका पूरा ध्यान आप पर रहता था तो आप भी तो हमेशा सजी संवरी और फिट नजर आती थीं उनके सामने। मगर अब आपने भी इस बात का ख्याल रखना कितना कम कर दिया है और कुछ खास मौकों को छोड़ दिया जाए तो आप अपने आप पर ध्यान नहीं देतीं। ये दलील बिलुकुल मत दीजिए कि आखिर घर की ही तो जिम्मेदारियों में उलझी हैं जो उनका है, क्योंकि अब ये घर परिवार आप दोनों का है और आप दोनों एक दूसरे के तो अपनी फिटनेस और और उनके लिए प्रजेंटेबल बनने का रखें खास ख्याल। पार्लर जायें, साफ सुथरी रहें और कुद एक्सरसाइज करके खुद को फिट रखें।

लहराते बाल
आपके बाल आपकी पर्सनैलिटी का बेहद खास हिस्सा हैं। अब अपनी पसंद नापसंद महत्वपूर्ण है पर अगर आप उनको हमेशा अपना बनाये रखना चाहती हैं तो फिर इस छोटे से मुद्दे को इश्यु बना कर अपना हेयर स्टाइल उनकी पसंद का उल्टा ना रखें। अगर उन्हें लंबे बाल पसंद हैं तो उन्हें संभालने को बोझ ना समझें और अपने बालों की देखभाल और ट्रिमिंग कराती रहें और जुल्फों को उनके कांधों पर लहराने दें। देखिये कैसे उसके जाल में बंधे वो आपसे जुड़े रहेंगे। ऐसे ही अगर उन्हें पसंद हैं छोटा हेयर कट तो उन्हें वैसा ही कर लें आपके बालों के झटकने के अंदाज में उलझे वो कभी आपसे दूर नहीं जायेंगे। 

Happy couple

चमकती आंखें
आपकी आंखें में उनका अक्स तो है पर उन्हें नजर भी तो आना चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि आपकी आंखें और आसपास कोई ध्यान बटाने वाली बात ना हो। आइब्रोज इन शेप हों और आंखों के गिर्द काले घेरे ना हों। अपनी आंखों का ख्याल रखना हो तो आपको अपनी सेहत का ख्याल रखना ही होगा। ताकि जब भी आप उनसे नजरें मिलायें तो इन झील सी गहरी आंखों में डूब जायें।   

होंठ रसीले तेरे होंठ रसीले
ये गाना यूंही नहीं बना आपके होंठों से निकलते मीठे लव्ज ही नहीं बल्की उनकी शेप और रंग भी है खास। हमेशा अपने होंठो ड्राइ होने से बचा कर करें। सुखे कटे फटे होंठ किसी को भी आपसे रुखाई बरतने को मजबूर कर देंगे। होंठों पर हमेशा नेचुरल और उनके साथ निजी टाइम में उनके फेवरेट कलर की लिपिस्टिक से सजायें। इसके बाद आपकी घातक अदायें कभी भी उन्हें आपसे दूर नहीं जाने देंगी। 

Loving couple

आवाज का जादू
आपकी आवाज यानि बात करने का अंदाज और वाल्यूम वो सबसे बड़ी कुंजी है जो उनको आपसे जोड़ कर रखती है। तेज, कड़वी और रूखी आवाज तो किसी को भी आपसे दूर रहने को मजबूर कर देगी तो जिसकी जिंदगी ही आपसे बंधी है वो आपके करीब आने की कैसे सोचेगा। जाहिर है हर वक्त मीठा बोलना और नाराजगी दबा पाना किसी के लिए भी संभव नहीं है पर आवाज को संतुलित रखना और अपशब्द ना बोलन तो आपके बस में है ना। और सामान्य रूप से आवाज को मद्णम रखना भी जरूरी है। आपकी खनकती हंसी और नशीला अंदाज चाह कर भी उन्हें कभी भी आपसे दूर नहीं होने देगा।

inextlive from Relationship Desk

Relationship News inextlive from relationship News Desk