एंड्रॉयड मार्शमैलौ पर आप अपने 'रैम' और मेमोरी पर नज़र रख सकते हैं ताकि बैटरी की लाइफ़ ज़्यादा से ज़्यादा हो सके।
'रैम' पर नज़र रखने के लिए आप कुछ बातों का ध्यान रखें।
सबसे पहले 'सेटिंग' में जाकर जहां 'मेमोरी' लिखा है उसपर टैप कीजिये। उससे आपको पता लगेगा कि आपके एंड्रॉयड डिवाइस पर कितना 'रैम' बचा है और कितना इस्तेमाल हो रहा है।
उसके बाद आपको 'मेमोरी यूज़्ड बाई ऐप' पर टैप करना होगा। इससे आप वो सभी ऐप देख पाएंगे जो आपकी डिवाइस पर काम कर रहे हैं। ड्राप डाउन मेनू में आपको उन सभी ऐप के बारे में जानकारी मिलेगी जिसने पिछले चौबीस घंटे में 'रैम' इस्तेमाल किया है।
उसके बाद आपको ये पता लगेगा कि कौन से ऐप को सबसे ज़्यादा 'रैम' की ज़रूरत है।
ये जानने के बाद आप ये तय कर सकते हैं कि कौन से ऐप आपके लिए ज़रूरी हैं और जो ज़्यादा 'रैम' भी इस्तेमाल कर रहे हों।
और क्या आप उनको रखना चाहते हैं या नहीं?
Technology News inextlive from Technology News Desk