ये होता है पैन

पर्मानेंट अकाउंट नंबर, पैन 10 डिजिट का अल्फान्यूमैरिक नंबर होता है। इस नंबर को इनकम टैक्स डिर्पाटमेंट इशु करता है। एक बार आपको ये नंबर इशु हो जाता है, फिर उसके बाद आप शहर बदलें या राज्य, इसका नंबर यही रहता है। अब सवाल ये भी उठता है कि पैन कार्ड क्यों जरूरी होता है। बता दें कि इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए पैन होना बहुत जरूरी होता है। ऐसे में अगर किसी सालाना इनकम टैक्सेबल है तो उसके पास पैन नंबर होना बहुत जरूरी होता है। इसके अलावा बैंकिंग या और दूसरी तरह के फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के लिए पैन नंबर का होना बहुत जरूरी होता है। आइए आगे देखते हैं कि कैसे कर सकते हैं पैन कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई।

ऑनलाइन ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना हो तो, आप NSDL के पोर्टल www.tin-nsdl.com पर लॉग ऑन करें। इसके खुलने के बाद आपको Services के ऑप्शन पर जाना होगा। यहां पर अब PAN में Apply Online ऑप्शन में New PAN पर जाकर क्लिक करें। इसके अलावा आप एक और तरीका अपना सकते हैं। इसके लिए आपको www.incometaxindia.gov.in पर जाना होगा। इसमें बायीं ओर आपको ऊपर PAN का ऑप्शन मिलेगा। यहां Apply Online पर क्लिक करें। यहां पर अब NSDL या UTIITSL की मदद से फॉर्म को भरकर जमा कर सकते हैं। यहां भी आपको फीस 96 रुपये देनी होगी। इसके लिए आप साइट पर ही नेट बैंकिंग की मदद से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। पेमेंट जमा होने के बाद एकनॉलिजमेंट फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें। इसपर फोटो लगाएं और साइन करें। अब इसके साथ में आपको सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स लगाके स्पीड पोस्ट या कूरियर से भेजना होगा। इस फॉर्म को आपके ऑनलाइन अप्लाई करने के 15 दिन के अंदर पहुंचना होगा। इसके लिए आपको जानना होगा वहां का एड्रेस भी। ये होगा एड्रेस...।

घर बैठे बनवाएं pan,जानें 7 आसान स्‍टेप्‍स

ये होगा NSDL का एड्रेस 

NSDL, इनकम टैक्स पैन सर्विसेज यूनिट, नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरीज लिमिटेड, थर्ड फ्लोर, सफायर चैंबर्स, बानेर, पुणे-411045

UTIITSL का पता

UTIITSL, प्लॉट नं. 3, सेक्टर -11, सीबीडी, बेलापुर, नवी मुंबई - 400614

सर्विस सेंटर की मदद से भी कर सकते हैं अप्लाई

पैन कार्ड बनवाने के सिस्टम को और भी बेहतर ढंग से समझना है तो इसके लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने (UTIITSL) यूटीआई इंफ्रास्ट्रक्चर टेक्नॉलजी सविर्सेज लिमिटेड को इसके लिए ऑथराइज्ड किया है। इसकी ये जिम्मेदारी है कि उस शहर में पैन बनवाने के लिए सर्विस सेंटर बनाए, जहां इनकम टैक्स ऑफिस है। इसके लिए आप इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट से भी इन सेंटरों की जानकारी ले सकते हैं। इसके लिए www.incometaxindia.gov.in पर क्िलक करें। बायीं ओर ऊपर PAN में जाएं। इसमें PAN Application Centres में जाकर UTIITSL पर क्लिक करें। इससे खुले पेज पर अपना राज्य और शहर भरने पर आपको पैन सर्विस सेंटरों की जानकारी मिल जाएगी। अपने नजदीक के किसी भी सेंटर पर जाएं और वहीं से फॉर्म खरीदकर अप्लाई कर दें। इन सेंटरों पर फॉर्म भरवाने में भी मदद की जाती है। फॉर्म जमा करने के बाद रसीद जरूर लें।

लेना होगा ये फॉर्म

पैन सर्विस सेंटर पर जाकर आपको फॉर्म 49A लेना होगा। ये फॉर्म आपको बिल्कुल फ्री मिलेगा। इसके अलावा ये फॉर्म आपको किसी स्टेशनरी की दुकान पर सिर्फ 5 रुपये में भी मिल जाएगा। अब याद रखें कि फॉर्म को हमेशा ब्लैक इंक से ही भरें।

जरूरी होंगे ये डॉक्यूमेंट्स भी

पैन कार्ड का फॉर्म भरने के साथ आपको आपके कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स की कॉपी भी लगानी होगी। इनमें पहला होगा हाल ही में लिए गए 2 कलर फोटो। दूसरा होगा आइडेंटिटी प्रूफ की सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी। तीसरा होगा अड्रेस प्रूफ की सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी।

आइडी प्रूफ के लिए इनमें से जरूरी होगा कोई भी एक  

इसके लिए आपके पास या तो स्कूल छोड़ने का सटिर्फिकेट हो। या फिर दसवीं का सर्टिफिकेट हो, किसी मान्यता प्राप्त संस्थान की डिग्री हो, पासपोर्ट हो, वोटर आई कार्ड हो, ड्राइविंग लाइसेंस हो या फिर राशन कार्ड हो। अब अगर किसी बच्चे का पैन बनवाना हो तो उसके माता-पिता या गार्जियन का आइडेंटिटी प्रूफ इस्तेमाल कर सकते हैं।

घर बैठे बनवाएं pan,जानें 7 आसान स्‍टेप्‍स

अड्रेस प्रूफ के लिए जरूरी होगा ये

आपके पास या तो फोन बिल हो। बैंक पासबुक, बिजली/पानी का बिल, क्रेडिट कार्ड का स्टेटमेंट, एम्प्लॉयर सटिर्फिकेट, वोटर कार्ड, किराये की रसीद। वहीं अगर इन डाक्युमेंट्स में से कोई न हों तो आप अपने एरिया के एमपी, एमएलए या किसी गजटेड ऑफिसर से उसके लेटर हेड पर आपके बारे में लिखवाकर और स्टैंप लगवाकर देने से भी पैन कार्ड बनवा सकते हैं।

ऐसे मिलेगा अब तैयार पैन कार्ड

फॉर्म भरकर जमा करने के करीब 15 से 20 दिन के अंदर पैन कार्ड स्पीड पोस्ट के जरिये आपके घर के पते पर आ जाता है। अब अगर इसके आने में देरी हो रही हो तो आप रसीद पर दिए 15 अंकों के कूपन नंबर के जरिये इंटरनेट से पैन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके लिए www.utiitsl.com साइट पर Services के ऑप्शन पर जाएं। यहां PAN Card ऑप्शन मिलेगा, जहां Track your PAN Card लिखा दिखाई देगा। इसे क्लिक करते ही आपके सामने दो कॉलम आएंगे। इसमें कूपन नंबर के ऑप्शन में रसीद में दिया गया कूपन नंबर डाल दें। आपके सामने पैन कार्ड का स्टेटस आ जाएगा।

Personal Finance Newsinextlive fromBusiness News Desk

Business News inextlive from Business News Desk