मिस्टर घोस्ट
भूतों का पता लगाने के लिए यह एक एईएमएफ इलेक्ट्रोमैग्नेटिव फोर्स डिटेक्टर है। इसे किसी भी स्मार्टफोन के हेडफोन जैक से कनेक्ट कर घर में भूतों जैसी चीजों का पता लगाया जाता है। यह एक ऐसी डिवाइस है जो एप की मदद से रेडिएशन मापती है। मिस्टर घोस्ट एप आईट्यूंस पर उपलब्ध है। ईएमएफ को फोन से कनेक्ट करके उसे उस दिशा में प्वॉइंट करना होता है जहां पर अनचाही हरकत हो रही होती है। यह आईफोन के साथ कपेटिबल है। यह उस जगह से आ रहे रेडिएशन के बारे में बता देता है।
डिजिटल रिकॉर्डर
डिजिटल रिकॉर्डर को अईवीपी मशीन भी कहा जाता है। भूत खोजने वाले इसे भूतों वाली जगहों पर रहस्यमयी आवाजें सुनने के लिए इस्तेमाल करते हैं। कई इन्वेस्टिगेटर्स का मानना है कि इस डिजिटल रिकॉर्डर की आवाज से आत्माओं को फॉलो किया जा सकता है।
ईएमएफ मीटर
ये डिवाइस इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड और आत्माओं की एक्टिविटी को ट्रेस कर सकती है। पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर्स का कहना है कि परालौकिक शक्तियों में मैग्नेटिक फील्ड को बदलने की ताकत होती है। मैग्नेटिक फील्ड के बदलते ही ये ईएमएफ मीटर इसे ट्रैक कर लेता है। पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर्स के बीच ये डिवाइस काफी फेमस है।
घोस्ट बॉक्स
घोस्ट बॉक्स या फ्रैंक बॉक्स एक तरह का पोर्टेबल रेडियो है। एमएम और एफएम बैंड भी कनेक्ट होता है। माना जाता है कि कई रहस्यमयी ताकतें ऑडियो संकेतों की मदद से अपना मैसेज देती हैं। इस डिवाइस को डिजिटल रिकॉर्डर की तरह यूज किया जा सकता है।
लेजर ग्रिड
भूतों को काबू में करने के लिए यह एक अलग तरह का लेजर है। कोई अतृप्त आत्मा या शक्ति होने पर लेजर बीम जलने लगती है। इसे सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। इसके साथ ही कैमरा और कैम रिकॉर्डर भी लगाया जाता है। मार्केट में कई डिफ्रेंट फीचर्स वाले लेजर ग्रिड उपलब्ध हैं।
मोशन डिटेक्टर
नॉर्मल आंखों से न दिखाई देने वाली आकृतियों को देखने के लिए भूत मारने वाले मोशन डिटेक्टर या मोशन सेंसर का इस्तेमाल करते हैं। ऐसा मानना है कि इस डिवाइस से ऐसी शक्तियों का आसानी से पता चल जाता है। मोशन सेंसर्स बहुत सेंसिटिव मूवमेंट्स को भी आसानी से ट्रैक कर लेते हैं।