एटीएम से कैसे और कितने मिलेंगे पैसे
-एक व्यक्ति एक कार्ड के जरिए 18 नवंबर तक 2000 रुपए प्रतिदिन निकाल सकता है।
-18 तारीख के बाद इसकी सीमा बढ़ कर 4000 रुपए हो जायेगी।
सेटरडे संडे को खुलेंगे बैंक
-बैंक और डाकघर गुरुवार सुबह 8 बजे से आम जनता के खुल चुके हैं।
-इसके अलावा आरबीआई के आदेश अनुसार शनिवार और रविवार को छुट्टी होने के बावजूद बैंक खुलेंगे और इन दो दिनों में भी नोट बदलने का काम किया जाएगा।
किस तरह बदलें नोट
- सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि एक दिन में केवल 4000 रुपए के नोट ही बदले जाएंगे।
- बैंक जाते समय अपनी पासबुक और पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड या फिर वोटर आईडी कार्ड जरूर ले जायें।
- बैंक के खाते में रकम जमा करवाने की कोई सीमा नहीं है।
- गुरुवार से ही बैंक से लोग एक दिन में 10 हजार रुपए तक निकाल सकेंगे।
- बैंक में पुराने नोट देकर नए नोट लेने के लिए एक फॉर्म भरना जरूरी होगा।
- ज्यादा भीड़ होने पर पैसे जमा करने के लिए बैंक में लगी कैश डिपॉजिट मशीन का उपयोग कर सकते हैं।
ईमानदार लोग ना हों भयभीत
- सरकार और RBI का कहना है कि ईमानदार टैक्स पेयर्स को परेशान नहीं किया जाएगा।
- ईमानदारी से घर में बचत करने वाली हाउसवाइव्स और किसानों को भी डरने की जरूरत नहीं है।
- किसानों और आम लोगों की सालाना इनकम अगर टैक्स छूट के दायरे में है तो वे 2.5 लाख रुपए भी बैंक में जमा करा सकते हैं।
- टैक्स अथॉरिटीज सिर्फ बड़ी रकम जमा कराने वालों के पैसे के सोर्स पर नजर रखेगी।
- अगर पैसे का सोर्स जायज है और आप बैंक खातों के जरिए ये साबित कर सकते हैं कि ये पैसा आपने हालिया वक्त में अपने अकाउंट से ही निकाला था, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।
30 दिसंबर तक जारी रहेगी प्रक्रिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही बता दिया है कि 10 नवंबर से 30 दिसंबर तक बैंक और प्रमुख डाकघरों में पुराने नोट जमा कराकर उसके बदले में वैध रकम लोग हासिल कर सकते हैं। इस समय सीमा में नोट नहीं बदलवा पाने वाले लोग 31 मार्च 2017 तक बैंक से अपने नोट बदल सकेंगे। इसके लिए लोगों को बैंक में पैन कार्ड और पहचान पत्र दिखाने होंगे।
Personal Finance News inextlive from Business News Desk
Business News inextlive from Business News Desk