कैसे किया जाए डिसेबल :- सबसे पहले यूजर्स को यह समझना होगा कि, कौन सा एप उनके लिए ज्यादा इंपॉर्टेंट नहीं है। फिर उस एप को सेटिंग और एप इनफो में जाकर नोटिफिकेशन शट ऑफ कर दें। Settings > App notifications > select app।
(1) Pull down the notification bar.
(2) Long press the notification until a box appears.
(3) Hit the box that says, 'App Info'
(4) Uncheck the box for 'Show Notifications'
(5) You can re-enable notifications by re-checking the box.
ऐसे भी हो सकता है डिसेबल
अभी जो तरीका बताया गया है, वह किसी पर्टिकुलर एप नोटिफिकेशन को शट ऑफ करने के लिए है। लेकिन अगर आप फुल नोटिफिकेशन को बंद करना चाहते हैं, तो यह भी काफी आसान है। इसके लिए आपको सेटिंग में जाकर साउंड सेलेक्ट करना होगा। जिसमें आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे, इसमें नोटिफिकेशन सेटिंग भी होगा। जिसे क्िलक करते ही यूजर्स सेटिंग में बदलाव कर सकते हैं। हालांकि यह सेटिंग लॉलीपाप ओएस के लिए नहीं है, इसे सिर्फ Android 4.1 Jelly Bean यूजर्स ही एक्सेस कर सकते हैं।
Hindi News from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk