स्वीकार करें
सबसे पहले ये स्वीकार करें की आप अपनी जरूरत से कर रहे हैं समझौता। यानि आपको एक दूसरे की फिजिकली बहुत जरूरत है पर आप हिचक और आदर्शवादी बनने के चक्कर में ये स्वीकार नहीं करते हैं। सेक्स एक आवश्यक आवश्यकता है इेस मान लें उसके बाद ही आप उसकी पूर्ती का सही तरीका ढूंढ पायेंगे।

प्लानिंग करें
जब एक बार आप ये मानलेंगे की आपकी जरूरत क्या है तो फिर उसको पूरा करने के लिए प्लानिंग करना भी सीखेंगे। हर बार एक नए प्लान के साथ अपने बेडरूम में प्रवेश करने अपने आप ही एक्साइटमेंट का स्तर दूना हों जायेगा। 

Couple in bedroom

प्रयोग करें
अगर दोनों को पता लग जाए किस एक्शन का रिएक्शन क्या होगा तो भी कुछ समय बात आपकी बेडरूम लाइफ बोरिंग होने लगती है। इसलिए नए एक्सपेरिमेंट करें। कभी जेस्चर को लेकर कभी ड्रेसिंग को लेकर

प्रवोक करें
जी हां महिला और पुरुष की झिझक से बाहर आकर एक दूसरे को नजदीक आने के लिए प्रवोक करें। बिजी पतिदेव को सेन्सुअस ढ़ग से पुश करके निकल जायें या काम में लगी पत्नी को अचानक पैशनेट किस देकर अपने एक्साइटमेंट का इशारा दें। देखिए ये छोटे छोटे मूव आपको बेडरूम में इंज्वय करने के लितना प्रवोक करेंगे।

सिर्फ आप दोनों का वक्त
जीहां बेडरूम में वक्त सिर्फ आप दोनों का है इसमें किसी तीसरे की एंट्री की परमीशन नहीं है आपके बच्चों को भी नहीं। इसके लिए बच्चों का बेड टाइम फिक्स कीजिए। फेमिली के बुजुर्गो को भी आदत डलवाइये कि इस वक्त तक आप उनके सब काम से फ्री होना चाहते हैं और अपनी प्राइवेसी को भी मेंटेन करें।

 

inextlive from Relationship Desk

 

Relationship News inextlive from relationship News Desk