अपने पासवर्ड को सुरक्षित रखने के लिए आपको हर कोशिश करनी चाहिए। आइए आपको बताते हैं कुछ उपाय।
एक ही पासवर्ड एक से ज़्यादा वेबसाइट के लिए इस्तेमाल ना करें वरना एक ताला टूटते ही सारी अलमारियाँ खुल जाएँगीं।
भूलकर भी 123456, 0000, 2468 या wxyz जैसे पासवर्ड इस्तेमाल न करें। कोई भी हैकर सबसे पहले ऐसे ही पासवर्ड ट्राई करते हैं, और कई बार सफल भी हो जाते हैं।
पत्नी, बच्चे, अपार्टमेंट, फ़ेवरिट फ़ुटबॉल क्लब वग़ैरह को भी अपना पासवर्ड बनाने से बचें जिन्हें लोग भाँप सकते हैं।
जितना लंबा और स्पेशल कैरेक्टर वाला पासवर्ड होगा, पासवर्ड उतना ही सुरक्षित होता है। पासवर्ड में दो-एक कैरेक्टर अपर केस में भी रखें।
अगर आप अंग्रेज़ी के शब्द और नंबर के अलावा उसमें एक-दो शब्द दूसरी भाषा के डाल देंगे तो पासवर्ड अधिक सुरक्षित हो जाएगा।
पासवर्ड को काग़ज़ पर लिखकर या फ़ोन या कंप्यूटर पर स्टोर मत कीजिए।
ऑनलाइन लॉकर
अगर आप पासवर्ड काग़ज़ पर लिखकर रखते हैं तो उसे पासवर्ड की तरह नहीं बल्कि किसी और शक्ल में लिखकर रखें जिसे सिर्फ़ आप ही समझ सकें।
मिसाल के तौर पर आप उसे उल्टा लिख सकते हैं या उसमें हर दूसरा या तीसरा कैरेक्टर ग़लत लिख सकते हैं, जिसे सही पढ़ने का तरीक़ा सिर्फ़ आपको आता है।
अगर आप चाहें तो अपने पासवर्ड ऑनलाइन लॉकर में भी रख सकते हैं।
LastPass, SplashID Safe, 1Password जैसे सॉफ्टवेयर स्टोर आपके पासवर्ड इनक्रिप्ट करके सुरक्षित रखते हैं। आप वेबसाइट पर अपना मास्टर पासवर्ड दीजिए तो आप लॉग इन कर सकते हैं।
हमेशा की तरह, अपने फ़ोन को कभी भी बिना पासवर्ड के ना रखें। आपके फ़ोन में आपके बारे में बहुत कुछ जानकारी होती है जिस पर किसी की भी नज़र हो सकती है।
Technology News inextlive from Technology News Desk