Edge browser
माइक्रोसॉफ्ट के नए ओएस विंडोज 10 को लेकर यूजर्स काफी समय से इंतजार कर रहे थे। हालांकि कंपनी ने अपने कस्टमर्स को निराश नहीं किया और फुल फीचर्स से लैस सुपरफॉस्ट ओएस प्रोवाइड करवाया। यह विंडोज 7 और 8 से कई गुना बेहतर है। इसके साथ ही कंपनी ने इसमें नया वेब ब्राउजर Edge भी उपलब्ध करवाया है। जोकि Internet Explorer से 100 गुना फॉस्ट चलता है। यह डिफॉल्ट ब्राउजर है।
ऐसे किया जाएगा चेंज
माइक्रोसॉफ्ट के नए वेब ब्राउजर Edge में आप डिफॉल्ट सर्च इंजन को चेंज करना चाहते हैं, तो इसका तरीका काफी आसान है। इसके लिए आपको एज सेटिंग में जाकर चेंज सर्च इंजन ऑप्शन पर क्िलक करना होगा। इसके लिए आपको प्रीफर्ड सर्च इंजन के होमपेज में जाना होगा, जिसके बाद एज के टॉप राइट में तीन डॉट दिखाई देंगे। जिसपर आपको क्िलक करना होगा। व्यू एडवांस्ड सेटिंग पर क्िलक करते ही एड्रेस बार का ऑप्शन दिखाई देगा। जिस पर एड न्यू पर क्िलक कर दें। इसके बाद आप होमपेज पर नए डिफॉल्ट सर्च इंजन को देख सकते हैं।
Hindi News from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk