(1) Stand Still & Focus :- किसी भी फोटो के ब्लर होने के 2 मुख्य रीजन होते हैं। पहला lack of focus और दूसरा movement। अगर आप कुछ मामूली टेक्नीक पर ध्यान देंगे, तो इस समस्या से बच सकते हैं। इसके माध्यम से फोटो को काफी हद तक ब्लर होने से बचाया जा सकता है। सबसे पहले आपको एकदम स्िथर होना पड़ेगा, ताकि फोटो खींचते समय फोन बिल्कुल भी न हिले। वहीं अगर सब्जेक्ट मूव कर रहा है और आपने शटर ऑन कर दिया तो इमेज ब्लर होने के पूर चांस रहते हैं। ऐसे में यूजर्स शटर की बजाए फोकस पर ज्यादा ध्यान दें, तो फोटो काफी क्िलयर आ सकती है। मार्केट में इन दिनों सभी स्मार्टफोन (आईफोन, एंड्रायड, विंडोज) में टच टू फोकस फीचर उपलब्ध होता है, जिसके जरिए एक अच्छी फोटो खींची जा सकती है।
(2) Shutter Tips :- स्मार्टफोन से किसी मूविंग सब्जेक्ट को शूट करना आसान नहीं होता। क्योंकि सेलफोन कैमरे की शटर स्पीड काफी स्लो होती है। जिसके चलते इमेज काफी खराब हो जाती है। हालांकि अगर आप आईफोन यूज कर रहे हैं, तो इसमें एक ऑप्शन है जिसके जरिए मूविंग इमेज अच्छी बन सकती है। आईफोन का कैमरा एप्लीकेशन काफी खास है, जो मल्टीपल शॉट्स के लिए काफी फायदेमंद है।
(3) Get A Better Camera App :- एक अच्छा कैमरा एप किसी भी फोटो को अच्छे से अच्छा बना सकता है। हालांकि यह एप में मौजूद फीचर्स पर भी डिपेंड होता है। आईफोन यूजर्स के लिए Camera+ or Camera Awesome एप काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। यह दोनों ही जबर्दस्त शूटिंग को सपोर्ट करते हैं। वहीं अगर एंड्रायड यूजर्स की बात करें, तो Camera360 और ProCapture एप एक अच्छी फोटो खींचने में आपकी मदद कर सकते हैं। यह एडवांस्ड एप्स फोकस सेट वाले फीचर्स के साथ उपलब्ध होते हैं। व्हॉइट बैलेंस हो या फिर एक्सपोजर, यूजर्स इसे आसानी से कस्टमाइज कर सकते हैं।
(4) Using Blur To Your Advantage :- स्थिरता और फोकस लॉक एक अच्छी फोटो खींचने के लिए काफी होता है। लेकिन यह प्रत्येक फोटो के लिए फायदेमंद नहीं है। अगर आपका सब्जेक्ट मूव कर रहा है, या फिर शॉट मोशन पर है। इन दोनों सिचुएशन में ब्लरनेस आपके लिए एक एडवांटेज है। किसी चलती हुई गाड़ी की फोटो लेना हो या फिर मूविंग सब्जेक्ट, इन दोनों इमेज को आप स्थिरता के साथ शूट करेंगे तो यह बोरिंग लगेगा। ऐसे में स्मार्टफोन कैमरे का ब्लर इसको काफी अट्रैक्टिव बना सकता है।
(5) Photos Lack Contrast :- कोई इमेज अगर धुंधली है, तो इसका कन्ट्रॉस्ट बढ़ाकर इमेज क्वॉलिटी को रिच किया जा सकता है। ऐसे में अगर कोई पिक्चर आपको साफ नहीं लग रही, तो उसे एडिट करके कन्ट्रॉस्ट बढ़ाया जा सकता है। हालांकि इस तरह की प्रॉब्लम्स तब सामने आती हैं, जब लो-लाइट सेटिंग में फोटो क्िलक की जाती है। वैसे फोटो एडिटर और इमेज एडिटर जैसे कई एप्स हैं, जिनकी मदद से आप फोटो का कन्ट्रॉस्ट बढ़ाकर इसे काफी बेहतर बना सकते हैं।
Hindi News from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk