स्थानीय मीडिया में आ रही ख़बरों के मुताबिक़ कृषि आयुक्त डेनियल मैंजो मेगार ने कहा है कि टमैटो लीफ माइऩर या टूटा एबसोलूटा नाम के कीट ने टमाटर के 80 फ़ीसद फ़सल को बर्बाद कर डाला है।

उन्होंने बताया कि बीते महीने में 200 किसानों को 51 लाख डॉलर का नुक़सान हुआ है।

मुल्क में टमाटर के एक बास्केट की क़ीमत पिछले तीन माह में 1.20 डॉलर से बढ़कर 40 डॉलर जा पहुंची है।

बीबीसी के मुहम्मद कबीर बताते हैं कि नाइजीरिया में आपातकाल की घोषणा का मतलब होता है कि उस क्षेत्र में तेज़ क़दम उठाए जा रहे हैं।

नाइजीरिया ने एक टीम को केन्या भेजा है ताकि वो कीट से निपटने के तरीक़ों की जानकारी ले सके।
नाइजीरिया में टमाटर इमरजेंसी

संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक़ कडूना देश के उत्तरी हिस्से में हैं और वहां मुल्क में सबसे अधिक टमाटर उत्पादन होता है।

टमाटर नाइजीरिया के लोगों के भोजन का अहम हिस्सा है।

इसकी बढ़ती क़ीमतों की वजह से टमाटर शब्द ने ट्वीटर पर ख़ूब ट्रेंड किया।

Bizarre News inextlive from Bizarre News Desk

 

Weird News inextlive from Odd News Desk