अब्बास मस्तान की फ़िल्म 'बाज़ीगर' और यश चोपड़ा की फ़िल्म 'डर' में उन्होंने 'एंटी हीरो' किरदार निभाया।
सलमान ख़ान ने अपने करियर की शुरुआत में रोमांटिक फ़िल्म 'मैंने प्यार किया' की। वो 'साजन' और 'हम आपके हैं कौन' जैसी रोमांटिक पारिवारिक फ़िल्मों का हिस्सा भी बने।
वहीं आमिर ख़ान ने भी अपने करियर में कई रोमांटिक फ़िल्में की जिसमें शामिल थीं 'क़यामत से क़यामत तक', 'दिल', 'अकेले हम अकेले तुम'।
रोमांटिक फ़िल्मों से करियर शुरू करने के बावजूद भी सलमान और आमिर हिंदी फ़िल्मों के रोमांस किंग न बन पाए, जबकि नकारात्मक भूमिकाओं से अभिनय की छाप छोड़ने वाले शाहरुख़ रोमांस किंग बन गए।
उनकी रोमांटिक फ़िल्मों में शामिल हैं सुपरहिट 'दिल वाले दुल्हनियां ले जाएंगे', 'दिल तो पागल है', 'परदेस', 'कुछ कुछ होता है', 'मोहब्बतें', 'वीर-ज़ारा', 'कल हो ना हो', 'जब तक है जान'।
अब वो इम्तियाज़ अली की रोमांटिक फ़िल्म 'जब हैरी मेट सेजल' में अनुष्का शर्मा के साथ रोमांस करते दिखें
कैसे बनी रोमांटिक हीरो की इमेज
शाहरुख़ ने अपने करियर में 20 से अधिक रोमांटिक फ़िल्में की हैं।
फ़िल्म समीक्षक अजय ब्रह्मात्मज कहते हैं, "शाहरुख़ ख़ान बाहर से आए हुए अभिनेता थे। उनके पास फ़िल्में चुनने की आज़ादी नहीं थी। जो फ़िल्में उन्हें मिलती गई वो करते गए। 'दिल वाले दुल्हनियां ले जाएंगे' सिर्फ़ उनके लिए नहीं बल्कि फ़िल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा मोड़ था।"
अजय ब्रह्मात्मज ने माना कि शाहरुख़ के पास रोमांस की ख़ूबसूरत फ़िल्में आईं और उन्हें बड़े निर्देशक यश चोपड़ा, आदित्य चोपड़ा और करण जौहर के साथ काम करके उनकी छवि लार्जर दैन लाइफ की बन गई थी।
इस छवि को उन्होंने अपनी हर फ़िल्मों में बरक़रार रखा। हालांकि वो खूबसूरत दिखने वाले अभिनेता नहीं थे पर निरंतर बड़े परदे पर दिखने से दर्शकों को वो पसंद आने लगे थे।
शाहरुख़ की रोमांटिक फ़िल्मों के बारे में अजय ब्रह्मात्मज कहते हैं, "शाहरुख़ के अधिकतर किरदार मध्यम उच्च वर्ग के लड़के को संबोधित करते हैं जो हर तरह से सुरक्षित और संपन्न है। उसकी कोई असुरक्षा नहीं है। उनके किरदार को रोज़ी रोटी की परेशानी नहीं है। शाहरुख़ खान के किरदार का जीवन सुखी और संपन्न है, बस उसे सिर्फ़ प्रेम करना है। ऐसे रोमांटिक हीरो लड़कियों को बेहद पसंद आते हैं।"
वही वरिष्ठ पत्रकार जयप्रकाश चौकसे का कहना है की, 'किंग ऑफ़ रोमांस' मीडिया द्वारा दी गई उपाधि है। उन्होंने माना कि एक छवि बन जाने से अभिनेताओं को फ़ायदा भी होता है।
वो कहते हैं, "दिलीप कुमार और राजेश खन्ना के सुनहरे युग में मीडिया अधिक नहीं थी और सिर्फ़ चंद पत्रिकाओं में खबरें छपती थीं। अब मीडिया की तदाद ज़्यादा और उन्हें जीवित रहने के लिए सामग्री की ज़रूरत पड़ती है इसलिए इस तरह की चीज़े वो खूब उछालते हैं।"
नए पन के साथ रोमांटिक छवि भी कायम
मीडिया में लम्बे समय से जुड़े रहे वरिष्ठ फ़ोटोग्राफ़र आरटी चावला ने शाहरुख़ ख़ान की लम्बी पारी देखी है।
उन्होंने बताया कि शाहरुख़ खान अपने शुरुआती दौर में किसी भी अभिनेत्री से साथ फोटो नहीं खिंचवाते थे। उन्होंने श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित के साथ जब फ़िल्में की तब उनके साथ फोटो खिंचवाया।
'ज़माना दीवाना' के सेट पर अपने साथ हुई एक घटना का ज़िक्र करते हुए आरटी चावला ने बताया कि रवीना टंडन के साथ बैठे शाहरुख़ ख़ान ने बड़ी अकड़ से कहा था, 'जो मेरे साथ रहेगा वो 20 साल तक सुरक्षित रहेगा।'
नए-नए फिल्मी दुनिया में आए शाहरुख़ खान की ये बात आरटी चावला को बचकानी लगी पर उन्होंने माना कि शाहरुख़ ख़ान अभिनय के अलावा बहुत सारे गुण में भी माहिर थे।
जहाँ उस दौर में दूसरे सुपरस्टार अभिनेता अपने फैन और मीडिया से बचते नज़र आते थे, वही शाहरुख़ ख़ान बड़े प्रेम से उनसे मिलते थे। उनके इस व्यवहार ने उन्हें लोकप्रिय बना दिया।
फ़िल्म समीक्षक अजय ब्रह्मात्मज का ये भी मानना है कि शाहरुख़ खान को बेहतरीन गाने भी मिले जिसमें उनके बाहें फ़ैलाने का अंदाज़ भी मशहूर हो गया।
वो कहते हैं, "सलमान ख़ान और आमिर ख़ान ने पिछले 10 सालों में खुद में नयापन लाया है। दोनों बहुत ही अलग किस्म की फ़िल्में कर अपने अभिनय को नया आयाम दे रहे हैं, वहीं शाहरुख़ ख़ान अलग फ़िल्मों के साथ साथ अपनी रोमांटिक छवि भी क़ायम रखे हुए हैं फिर चाहे वो फ़िल्म 'रईस' हो या 'दिलवाले।"
शाहरुख को ‘सीनियर सिटीजन’ बताने के बाद बांग्लादेशी हीरो ‘अलोम’ ने की ढिंचैक पूजा की धुलाई
इमेज से नुकसान
हालांकि अजय ब्रह्मात्मज ने माना कि शाहरुख़ ख़ान की रोमंटिक छवि अब उनकी कमी बनती जा रही है क्योंकि अब शाहरुख़ खान की उम्र बढ़ गई है। वो 52 वर्ष के हो गए हैं पर फ़िल्मों में प्यार का अंदाज़ अब भी 25 की उम्र का है।
पापा शाहरुख कर रहे काम तो सुहाना-अबराम कैलीफोर्निया के बीच पर यूं कर रहे आराम
जहां सलमान खान और आमिर खान की अलग फ़िल्में अच्छी कमाई कर रही हैं वहीं शाहरुख़ ख़ान की रोमंटिक इमेज की सीमाएं हैं जो आने वाले दिनों में उनके लिए बाधा भी बन सकती है।
शाहरुख ख़ान के साथ काम करने वाली अधिकतर अभिनेत्रियों का कहना है कि 'शाहरुख़ ख़ान किसी के साथ भी रोमांस कर सकते हैं फिर चाहे वो वस्तु बेजान ही क्यों ना हो।'
रोमांटिक इमेज की चाहत ना रखने वाले शाहरुख़ का कहना है, "मैंने अपने करियर में रोमांटिक फ़िल्मों से अधिक ग्रे क़िरदार ज़्यादा निभाए हैं। अमूमन 4-5 रोमांटिक फ़िल्में की हैं जो सबसे अधिक सफल रहीं और अपने आप में क्लासिक बन गई हैं। वही छवि लोगों के दिल और दिमाग में है और वही मेरी पहचान भी बन गई है।"
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk
International News inextlive from World News Desk