मेष राशि: आप अपनी राशि के चलते बेहद केयरिंग और कंसर्न रखने वाली लड़की हैं और इसीलिए आप हमेशा ऐसे शख्स के प्यार में पड़ती हैं जो केयरिंग और प्यार लुटाने वाला शख्स हो। यही वजह है कि जब ऐसा कोई शख्स आपकी जिंदगी में आ जाता है जो अपकी इच्छा और क्षमता से ज्यादा की उम्मीद करता है तो आप को परेशानी होने लगती है। ऐसा होने पर याद रखें कि ये रिश्ता आपके लिए नहीं हें जितनी जल्दी हो सच्चाई बता कर उसे किनारा कर लें।
वृषभ राशि: आपको स्ट्रांग प्वाइंट ऑफ व्यू रखने वाले मर्द पसंद हैं। इसके साथ ही पैशनेट और उद्देश्यपूर्ण लाइफस्टाइल वाले पुरुष भी आपको आकर्षित करते हैं। आप खुद भी बेहद सुदृढ़ मत रखने वाली इंसान हैं और किसी हद तक जा कर अपनी बात पर डटी रहती हैं। ऐसे में अगर आप दोनों एक जैसे व्रूक्ति मिल गए तो रिश्ते का फिर क्या ही बताया जाए। बेहतर होगा थोड़ा झुकना सीख लें और कुछ हद तक समझौता कर लेने वाले से ही रिश्ता बनायें।
मिथुन राशि: आप को जिंदगी में थ्रिल पसंद है इसीलिए आप को करिश्मैटिक और एडवेंचर पसंद लोग ही अच्छे लगते हैं। इसीलिए रिस्क लेने में किसी भी हद से गुजर जाने वाले पुरुष आपको दीवाना कर देते हें। उन्हें पाने के लिए आप सबकुछ करेंगी। आपके तेज दिमाग और कुछ हट के करने के आपके जुनून के साथ चलने वाले लोग आपकी जिद्द बन जाते हैं और इसमें जरा सी भी कमी देख कर आप दूर जाने में एक पल भी नहीं लगातीं।
कर्क राशि: आप भावना में गहराई तक डूब जाने वाली लड़की है इसलिए आपको आकर्षक और आपको भावनात्मक सहारा देने वाले लड़के पसंद आते हैं। आपको आवारगी पसंद हैं और इससे बचने वालों से दूर जाने में आपको तकलीफ तो होती है पर निभाना भी मुश्किल होता है।
सिंह राशि: आपको बुद्धिमान और रचनात्मक लोग पसंद हैं जो अपने उत्साह, यूनीकनेस और प्रतिबद्धता से आपको प्रेरित कर सकें। आप एक जन्मजात लीडर हैं और प्रर्दशनप्रिय भी हैं जिसे अपने आगे समर्पित और दीवानावार चाहने वाले पुरुष पसंद आते हैं।
कन्या राशि: आपको भावनात्मक और कलात्मक रुचि वाले लोग भाते हैं जो आपकी रहयोगात्मक और प्रेरित करने वाली योग्यता का इस्तेमाल कर सकें। इसीलिए अक्सर तब आपकी रिलेश्ानशिप टूट जाती है जब आपकी जिंदगी में कोई ऐसा आ जाता है जो आपसे सब कुछ चाहे पर बदले में कुछ भी ना दे सके।
तुला राशि: उर्जा, आत्मविश्वास और प्रेरित करने की योग्यता से परिपूर्ण शख्स आपको बेहद आकर्षित करता है। आपकी उर्जावान सोल जब आपको निरंतर काम करने से थका देती हिै तो आप ऐसे शख्स को अपनी जिंदगी में पा कर खुश हो जाती हैं जो आपको संभालने और आगे बढ़ने में सहयोग देने की क्षमता रखता है।
वृश्चिक राशि: आपको स्नेहिल, प्रैक्टिकल और धैर्यवान साथी पसंद है जो आपके अच्छे बुरे समय में दृढ़ता के साथ आपके पक्ष में खड़ा रहे। आप हमेशा देने में यकीन करती हैं पर अपने पार्टनर से उतना ही पाना भी चाहती हैं।
धनु राशि: आपको बेहद बुद्धिमान और खुले विचारों वाला साथी पसंद आता है जो आपके हर एडवेंचर में अंत तक आपके साथ चले। आप उम्मीद करती आपके पार्टनर को आपका दिल जीतने का हर हुनर आता हो। जो र्निभय हो और उसमें भरपूर स्टेमिना हो।
मकर राशि: आप हमेशा काम में व्यस्त रहती हें और ऐसा साथी चाहती हैं जो स्नेहिल, संवेदनशील और ईमानदार हो, जो आपको हमेशा सर्पोट करे। आप ऐसे शख्स पर बिलकुल समय खराब नहीं करना चाहती जो आपके बारे में अपने फैसले पर दृढ़ ना हो पा रहा हो।
कुंभ राशि: आप सपनों में खोयी रहने वाली और कभी अपना दिमाग बदल लेने वाली लड़की हैं इसलिए आपको स्ट्रांग हो और अच्छी तरह समझता हो कि उसे आपसे क्या उममीद रखनी है। आप अपने पार्टनर में उसका एक निजी प्वाइंट ऑफ व्यू और किसी की भी खातिर समझौता ना करने वाला रवैया देखना चाहती हैं। ये बात आपको बेहद एक्साइट कर देती है।
मीन राशि: आपको अपने ख्वाबों वाली अजीब दुनिया में ठहराव लाने के लिए एक ऐसा साथी चाहिए होता है जो होशियार, कंसिटेंट और हेल्प फुल नेचर का हो। आपके लिए ऐसा ही शख्स दुनिया का सबसे रोमांटिक साथी होता है।
Relationship News inextlive from Relationship Desk
Relationship News inextlive from relationship News Desk