कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच बुधवार को खेला गया दूसरा वनडे मैच विराट कोहली के लिए यादगार बन गया। विराट ने इस मैच में नाबाद 157 रन की पारी खेलकर वनडे क्रिकेट में 10 हजार का आंकड़ा पार कर लिया। ऐसा करने वाले वह दुनिया के 13वें और भारत के 5वें खिलाड़ी बन गए हैं। विराट ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सबसे तेज दस हजार रन बनाए हैं। क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, सचिन को यहां तक पहुंचने में 259 पारियां खेलनी पड़ी थीं। वहीं कोहली ने 205 पारियों में यह उपलब्धि हासिल कर ली।
2008 में किया था डेब्यू
साल 2008 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले विराट कोहली के लिए 0 से 10,000 रन तक का सफर काफी यादगार रहा है। बीच में एक वक्त ऐसा आया जब उनके बल्ले से रन नहीं निकले। मगर कोहली ने 2014 के बाद से इतनी शानदार वापसी की उनके अंदर रन बनाने की भूख बढ़ती गई। पारी दर पारी वह नए-नए रिकॉर्ड अपने नाम करते गए। शतक के मामले में सभी बल्लेबाजों को पीछे छोड़ सचिन के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गए। अब वह दिन दूर नहीं जब वह तेंदुलकर को भी पछाड़ देंगे।
कितनी गेंदें खेलकर बनाए दस हजार
विराट कोहली को वनडे क्रिकेट खेलते हुए 10 साल हो गए। इस दौरान उन्होंने भारत की तरफ से 213 वनडे मैच खेले इसमें 37 शतक और 48 अर्धशतक भी शामिल हैं। विराट के वनडे क्रिकेट में दस हजार रन बनाने की चर्चा तो खूब हो रही मगर उन्होंने यह कितनी गेंदों मे बनाए यह काफी रोचक है। क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, विराट ने 10,851 गेंद खेलकर 10,076 रन अपने नाम किए हैं। वनडे क्रिकेट में विराट के बल्ले से 944 चौके और 110 छक्के निकले। यानी कि कोहली ने कुल 4436 रन चौके-छक्के से बनाए बाकी बचे रन उन्होंने दौड़कर पूरे किए।
10,000 रन तो खुद के हैं, मगर टीम के लिए सचिन-कोहली में किसने ज्यादा रन बनाए?
10 हजार रन बनाने के बाद जमीन पर लेटना पड़ा कोहली को, देखें तस्वीर
Cricket News inextlive from Cricket News Desk