ऐसा है स्टार कास्ट
फ्रांसिस लॉरेंस की ओर से निर्देशित इस फिल्म में जेनिफ़र लॉरेंस, कैट्निस एवरडीन की भूमिका को जीवंत कर रही हैं। वहीं जोश हचरसन निभा रहे हैं पीटा मेल्लार्क का किरदार। लियाम हैम्सवर्थ हैं गेल हव्थोमे के किरदार में और एफी ट्रीन्केट के रूप में नजर आईं हैं एलिज़ाबेथ बैंक्स और वुडी हर्रेलसन होंगे हेमिच अबेमाथी के रोल में। इसके पार्ट 1 सीरीज में भी इन्हीं किरदारों ने दर्शकों के सामने रहस्यों से पर्दा उठाया था।

फिल्म की कहानी  
'हंगर गेम्स: मॉकिंगजे पार्ट 2' की कहानी की बात करें तो ये आधारित है एक क्रांतिकारी युद्ध पर। इस पार्ट में कैटि्नस राजधानी के खिलाफ विद्रोह में खड़ी दिखाई देती है। एक प्रेरणादायक मोनोलॉग के साथ, वह लोगों के मन में स्वतंत्रता की आस जगाती है। इस आस के साथ वह लोगों से कहती है कि अपने-अपने हथियारों को स्नो की ओर मोड़ दो। उसके बाद शुरू होता है जबरदस्त युद्ध। जैसा कि साफ है फिल्म सुजान कोलिन्स के लिखित उपन्यास पर आधारित सीरीज का चौथा और अंतिम हिस्सा है। $100+ मिलियन की ओपनिंग के साथ जुलाई में आई इसकी पिछली सीरीज की ओपनिंग के ये लगभग बराबरी में उतरी है।



सीरीज क्रम से
बात करें 'हंगर गेम्स: मॉकिंगजे पार्ट 2' की पिछली सीरीज की, तो ये पूरी सीरीज आधारित है तीन नॉवेल्स पर। सीरीज की पहली फिल्म 'हंगर गेम्स' ने दर्शकों के बीच जबरदस्त ओपनिंग की। उसके बाद नंबर आया 'कैचिंग फायर' का। इस फिल्म ने भी दर्शकों को अपनी खासा आकर्षित किया। 'कैचिंग फायर' के बाद लोगों को इंतजार था 'मॉकिंगजे पार्ट 1' का। दर्शकों के इंतजार पर ये फिल्म भी खरी उतरी। बीती तीन हिट सीरीज के बाद अब 'मॉकिंगजे पार्ट 2' ने भी बेहतरीन ओपनिंग की। पार्ट 2 को मिली जबरदस्त ओपनिंग का एक बड़ा कारण ये भी है कि ये 'मॉकिंगजे पार्ट 2' इस फ्रैंचाइज़ी की फाइनल सीरीज होगी। ऐसे में दर्शकों का ध्यान इस पर केंद्रित होना अपने आप में लाज़मी है।

inextlive from Hollywood News Desk

 

Hollywood News inextlive from Hollywood News Desk