सभी टीमों ने खेले हैं टी-20 मैच
टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट के लिहाज से साल 2018 अभी तक काफी बेहतर गुजरा है। पिछले दो महीनों में ज्यादातर सभी टीमों ने टी-20 मैच खेले हैं। एक तरफ जहां न्यूजीलैंड ने अपने घर पर पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के विरुद्ध टी-20 सीरीज खेली। वहीं ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच एक सीरीज आयोजित करवाई गई। बाकी बची श्रीलंकन टीम वो भी बांग्लादेश और जिंबाब्वे के अगेंस्ट टी-20 की लड़ाई लड़ रही। वहीं अफगानिस्तान यूएई दौरे पर है तो भारत अफ्रीका में जाकर टी-20 सीरीज खेल रहा। कुल मिलाकर अभी तक 18 टी-20 मैच खेले जा चुके हैं। और इतने ही मैचों में रिकॉर्ड बन गया।
इस साल पहुंचा हाईएस्ट रन रेट
साल 2006 से आंकड़ों पर नजर डालें तो कम से कम 5 मैच खेलने के बावजूद जो औसत रन रेट आता है वो इस साल सबसे ज्यादा है। 2018 में सभी टी-20 मैचों को मिलाकर करीब 8.87 रन रेट रहा यह अभी तक का हाईएस्ट है। इससे पहले सर्वाधिक रन रेट 2017 में था, जोकि 8.01 के करीब था। वहीं पिछले सभी सालों में यह नंबर कभी 8 के आसपास भी नहीं पहुंचा।
2018 में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
इस साल अभी तक टी-20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल हैं। गप्टिल ने 10 मैच खेले जिसमें उन्होंने 41 की औसत से 410 रन बनाए। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी कीवी खिलाड़ी ही है, वो हैं कर्लिन मनरो। जिन्होंने 9 मैचों में 49 की औसत से 396 रन बनाए। भारत के कप्तान विराट कोहली टॉप 10 से बाहर हैं। विराट ने इस साल सिर्फ दो टी-20 खेले वो भी हालिया साउथ अफ्रीकी सीरीज के खिलाफ। इसमें एक मैच में उन्होंने 26 रन बनाए तो दूसरे में सिर्फ एक।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk