अंडे के अंदर ऐसे ऑक्सीजन लेता है चूजा
अंडा प्रकृति की सबसे बेहतरीन चीजों में से एक है। अंडे के अंदर बहुत सारे जीव जंतु जन्म लेते हैं। प्रकृति उन सभी के सपूंर्ण विकास का कार्य बखूबी निभाती है। अंडे के अंदर उन्हे अपने पोषण के लिए जो भी जरूरत होती है वो प्रकृति उन्हे देती है। अंडे में एक एयर सेल होता है जो चूजे के विकास के लिए ऑक्सीजन देता है। अंडे में चूजे के विकास के दौरान एयर सेक से ऑक्सीजन की सप्लाई होती है। एयर सेक में भरी कार्बन डाई ऑक्साइड बाहर निकलती है और शुद्ध ऑक्सीजन अंडे में जाती है। यह पूरी प्रक्रिया अंडे में मौजूद हजारों कोशिकाओं की मदद से पूरी होती है।
अंडो का रंग और आकार होता है अलग
इन्ही कोशिकाओं की मदद से चूजे को पानी भी मिलता है। मां द्वारा तैयार की गई कोशिकाओं की मदद से चूजा अंडे के अंदर खुद को विकसित करता है। बहुत सी ऐसे प्रजातियां है जिनके बच्चों का जन्म अंडे के अंदर होता है। मुर्गी के अंडे का कलर उसके द्धारा खाये गए भोजन पर निर्धारित होता है। जानवरों के अंडों के उपर एक कठोर आवरण होता है जो अण्डे की सुरक्षा करता है। प्रत्येक जाति की चिड़ियों के अंडों में थोड़ी बहुत भिन्नता भले ही हो पर इनकी अपनी एक विशेषता होती है। प्रत्येक जाति के पक्षियों के अंडों का आकार माप और रंग अनूठा होता है।
हर प्रजाति के अंडे की होती है विशेषता
प्रत्येक जाति के पक्षियों में बच्चे विकास की विभिन्न अवस्थाओं में अंडे से बाहर निकलते हैं और यह उस जाति के पक्षी की अपने जीवन की परिस्थितियों पर निर्भर होता है। कुछ चिड़ियों के अंडों की सतहें चिकनी होती हैं। कुछ की चमकीली होती है। कुछ की बहुत अधिक पालिशदार और कुछ की खुरदरी तथा खड़ियानुमा होती है। भ्रूण के पूर्ण विकसित हो जाने पर विहंग शिशु अंडे रूपी कैदखाने से बाहर आने के लिए अपनी चोंच से बार बार प्रहार करता है। अंडे के बीचों बीच अथवा अन्य किसी चौड़े स्थल पर एक दरार हो जाती है। शिशु बाहर निकल आता है। उस समय वह एक तरल पदार्थ से भीगा हुआ सा रहता है, जो हवा लगने से शीघ्र ही सूख जाता है।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk