कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Nita Ambani Life Journey: क्या आपने कभी सोचा है कि नीता अंबानी एक नार्मल मिडिल क्लास परिवार से सीधा अंबानी परिवार की बहू कैसे बनी? नीता अंबानी एक काफी मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करती थी। उनके पापा रविंद्र भाई दलाल एक टॅाप बिड़ला एक्सेक्यूटिव थे। नीता को बचपन से ही क्लासिकल डांस का शौक था, इसलिए उन्होंने 6 साल की उम्र से ही भरतनाट्यम क्लासिकल ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी। नीता ने अपने इस शौक को पूरे 20 साल तक फॉलो किया। इसके बाद नीता को अपने बैचलर की डिग्री मिल गई और वो मुंबई के एक स्कूल में प्रोफेशनल डांस टीचर बन गईं। जिसके लिए उन्हें 800 रुपये की सैलरी मिलती थी।
View this post on Instagram
कुछ ऐसे हुई नीता-मुकेश की शादी
टीचर बनने के बाद भी नीता एक ट्रेंड भरतनाट्यम डांसर की तरह की कई स्टेज परफॉर्मेंस दिया करती थीं। इसी बीच एक परफॉर्मेंस के दौरान उनकी मुलाकात अंबानी परिवार से हुई। जहां पर धीरूभाई अंबानी ने नीता को परख लिया और नीता के घर अपने बेटे मुकेश अंबानी की शादी का रिश्ता भेज दिया। लेकिन नीता ने शादी से पहले एक शर्त रखी कि वो शादी के बाद भी काम करेंगीं। उनकी शर्त तो अंबानी परिवार ने खुशी खुशी मान लिया। जिसके बाद नीता ने इस मैरिज प्रपोजल को तुरंत एक्सेप्ट कर लिया और उनकी शादी मुकेश अंबानी से हो गई। अब उन्हें पूरी दुनिया जानती है कि, मुकेश अंबानी की वाइफ नीता अंबानी कौन है।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk