मुंबई (मिड-डे)। एक डबिंग स्टूडियो से बाहर आते वक्त कृति सैनन ने अपनी अगली मूवी हाउसफुल 4 को लेकर कहा, 'यह एडिशन पिछले वालों से काफी अलग है क्योंकि इसमें पुनर्जन्म का ट्विस्ट है।' अक्षय कुमार और रितेश देशमुख जैसे एक्टर्स से सजी इस मूवी की शूटिंग को लेकर कृति का कहना था कि उन्हें ऐसा लगा जैसे वह किसी बड़ी पार्टी का हिस्सा हैं। उनके मुताबिक, 'एक एक्टर के तौर पर मेरा काम अलग-अलग चीजें करना और अलग तरह की ऑडियंस को खुश करना है। लोगों को हंसा पाना टफ है। मैं खुशनसीब थी कि मेरे आस-पास इतने टैलेंटेड लोग मौजूद थे। अक्षय का 'सेंस ऑफ ह्यूमर' ऑन और ऑफ-स्क्रीन, दोनों जगह जबरदस्त रहता है।'
लड़के को चिढ़ाना 'ओके' है?
इस मूवी का गाना 'एक चुम्मा' अपनी सेक्सिस्ट अंडरटोन के चलते कॉन्ट्रोवर्सी में है। इसको लेकर बात करते हुए कृति का कहना था, 'यह रिग्रेसिव कैसे है? ब्वॉयज ये लाइनें अपनी पार्टनर को बोल रहे हैं, किसी अजनबी को नहीं। अगर 'एक चुम्मा' वुमेन की तरफ डिसरिस्पेक्टफुल होता तो मैं इसको लेकर आवाज जरूर उठती। 'तारीफां' (वीरे दी वेडिंग) में इसे क्यों नहीं प्वॉइंट किया गया इसमें मेल मॉडल्स को उस तरह ट्रीट किया गया जैसे मेनस्ट्रीम फीमेल मॉडल्स को ट्रीट करता है? 'कोका कोला' (लुका छुप्पी) के वक्त मुझसे कहा गया कि इसमें लड़की को नीचा दिखाया गया जबकि मेरा कैरेक्टर भी ये लाइनें लड़के को बोल रहा था। लड़के को चिढ़ाना 'ओके' है पर जब लड़की के साथ यह होता है तो इतनी बातें क्यों शुरू हो जाती हैं?'
सिर्फ 65 दिनों में 'हाउसफुल 4' हुई शूट, अक्षय कुमार की वजह से हो पाया पाॅसिबल
जिम्मेदारी से हैं वाकिफ
जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने किसी सीन या गाने में यह देखते हुए बदलाव किया है कि वह 'ऑफेंसिव' न लगे तो कृति बताती हैं कि वह ज्यादा केयरफुल हो गई हैं। उनके मुताबिक, 'मैं दो बार जरूर सोचती हूं क्योंकि मैं रिस्पांसिबिल रहना चाहती हूं। मैं किसी सीन या मूवी से कोई गलत मैसेज नहीं देना चाहती। हमारी की और कही किसी भी चीज पर बवाल खड़ा किया जा सकता है। पर हम किसी को हर्ट नहीं करना चाहते।'
hitlist@mid-day.com
'हाउसफुल 4' पर लगा म्यूजिक चोरी का आरोप, कम्पोजर देवी उठा सकते हैं सख्त कदम
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk