महंगे हो गए मकान
देश के 13 महानगरों में मकानों की कीमतों पर आई एक रिपोर्ट बताती है कि इन शहरों में मकानों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हुई है. रिजर्व बैंक ने देश के 13 महानगरों में 35 बैंकों एवं हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों द्वारा दिए गए लोन को स्टडी किया है. इस स्टडी में पता चला है कि लखनऊ जैसे टीयर 2 शहर में मकानों की कीमत में सर्वाधिक वृद्धि 115 प्रतिशत नोट की गई. वहीं हैदराबाद एवं भुवनेश्वर में मकानों के दाम क्रमश: 43 प्रतिशत की दर से बढ़े.
चेन्नई में भी बढ़े मकानों के दाम
इन 13 शहरों में दक्षिण भारत का प्रमुख शहर चेन्नई भी शामिल है. इस शहर में मकानों के दामों में 2009-10 की तुलना में 31 दिसंबर 78 फीसदी रेट बढ़े हैं. वहीं दिल्ली के नजदीक बसे ग्रेटर चंडीगढ़ में बढ़ोतरी 44 परसेंट रही. मुंबई में रेट 82 परसेंट तक बढ़े तो दिल्ली एनसीआर और कोलकाता में यह वृद्धि 53 परसेंट तक रही. इन शहरों में दिल्ली-एनसीआर, ग्रेटर मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे, जयपुर, ग्रेटर चंडीगढ़, अहमदाबाद, लखनऊ, भोपाल और भुवनेश्वर आदि शामिल थे.Hindi News from Business News Desk
Business News inextlive from Business News Desk