OTT: Hotstar

Cast: सुधीर मिश्रा (डायरेक्टर), टिस्का चोपड़ा, रोनित रॉय, प्रवीण डबास

Rating: 4 STARS

कहानी
अपनी कर्तव्य और घर मे होस्टेज हुए उसके परिवार के अंतर्द्वंद में फस गई डॉक्टर की कहानी

समीक्षा
कोई कुछ भी कह ले हॉटस्टार पे आई तीन नई सीरीज में ये सबसे ज़्यादा रोमांचक और मनोरंजक है। जिस तरह से इसमें ट्विस्ट ऑर टर्न आते है, वैसे ला पाना तब तक पॉसिबल ही नहीं जब तक बांध कर एक क्रिस्प स्क्रिप्ट न लिखी गई हो। दिल्ली में बेस्ड ये सीरीज इतनी बढ़िया लिखी हुई है कि किसी भी मोड़ पर आपको बोरियत महसूस नहीं होती। इसकी एडिटिंग को भी खास मानना चाहिए कि एक भी सीन एक्स्ट्रा या गायब नहीं लगता। अंत तक ऊंट किस करवट बैठेगा ये पता लगा पाना बड़ा ही मुश्किल काम है।



अदाकारी
टिस्का चोपड़ा इस सीरीज की मेन लीड हैं, उन्ही के इर्द गिर्द सारा का सारा ड्रामा रचा गया है। उनके एक्सप्रेशन इतने सटीक हैं कि आधा काम तो वही कर देती हैं। रोनित रॉय इसका दूसरा वो हिस्सा हैं जो देखने लायक हैं। वो इस सीरीज के वेट को अपने कंधों पर लाद के चलते हैं। प्रवीण डबास भी अपने रोल को भरपूर निभाते हैं।

कुलमिलाकर यू तो ये 2103 में आई होस्टेजस नाम की कृति की कॉपी है पर जिस तरह से क्रिमिनल जस्टिस की तरह इसे इंडियन रंग ढंग में ढाला गया है उस कारण से ये भी एक बढ़िया थ्रिलर बन के उभरती है। मस्ट वाच।

Reviewed By- Shakeb Sayed

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk