डॉ. त्रिलोकीनाथ (ज्योतिर्विद्)। Horoscope 2022 Tula Varshik Rashifal 2022 Yearly Horoscope Libra January 2022 : तुला राशि जनवरी: (रा, री, रू,रे,रो,ता,ती, तू,ते) : इस राशि वालों का इस माह स्थितियां लगभग अनुकूल रहेंगी। माह के प्रथम सप्ताह में थोड़ा चुनौतीपूर्ण स्थितियां रहेंगी। जातक के कार्यों में सप्ताह के प्रारम्भ में थोड़ा दबाव रहेगा। इसलिए प्रथम सप्ताह में किसी भी प्रकार से जोखिम से बचें और कोई कार्य प्रारम्भ न करें बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने से बचें। माह के दूसरे सप्ताह से स्थितियां अनुकूल होने लगेंगी। जातक के कई कार्य पटरी पर आने लगेंगे। आर्थिक स्थितियां भी गति पकड़ने लगेंगी। माह के दूसरे सप्ताह से ही बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने का प्रयास करें इससे जातक की आर्थिक गतिविधियां ऊंचाई पर पहुंचेंगी और जातक का भी महत्व बढ़ेगा। प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आयेगी। आपसी सम्बन्ध विकसित होंगे। नये संकल्प के साथ जीवन के स्वर्णिम सपने संजोने की भी स्थितियां बनेंगी। इसलिए जातक को सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। विद्यार्थियों के लिए भी सप्ताह अनुकूल रहेगा। पढ़ाई-लिखाई में भी मन लगेगा। महीने के मध्य से कुछ बड़ी सफलता का योग बन सकता है। निरन्तर क्रियाशील बने रहें स्वर्णिम भविष्य आपकी प्रतीक्षा कर रहा है। सुखमय जीवन की आधारशिला बनेंगी और जातक को घर परिवार एवं समाज में सम्मान एवं ख्याति मिलेगी।
Libra Horoscope February 2022: तुला राशि फरवरी: यह माह इस राशि के जातकों के लिए थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। महीने का मध्य तक विषम परिस्थितियां बनी रह सकती है। जातक के कार्यों में व्यवधान आ सकता है। कार्य-व्यापार में भी हानि की स्थितियां आने लगेंगी, जिससे जातक तनाव में सकता है। कई बड़ी एवं महत्वपूर्ण चुनौतियां जातक को परेशान कर सकती है। विरोधी भी सक्रिय रहेंगे। प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रुप से जातक पर दबाव बना सकते है। महीने के मध्य तक जातक को थोड़ा संभलकर चलने की आवश्यकता है। महीने के मध्य के बाद से स्थितियां थोड़ी पटरी पर आने लगेंगी। माह के अन्तिम सप्ताह में स्थितियों में गुणात्मक सुधार होने लगेगा और जातक के कई बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य पटरी पर आने लगेंगे, जिससे जातक राहत महसूस करने लगेगा और कई बड़ी एवं महत्वपूर्ण चुनौतियों का डटकर मुकाबला करेगा और हर कार्यों को पटरी पर लाने में सफल होगा। निरन्तर क्रियाशील बने रहें। परिस्थितियां धीरे-धीरे आपके पक्ष में आयेंगी। बाजार एवं शेयर मार्केट में संभलकर पैसा निवेश करें। माह के अन्तिम सप्ताह में ग्रहों की स्थितियां अनुकूल होने लगेंगी। तब जाकर अधिक निवेश करने पर अधिक लाभ की स्थितियां बन सकती है। शनि का दर्शन एवं दान करने से परेशानियों में कमी आयेगी।
Libra Horoscope March 2022: तुला राशि मार्च: इस माह इस राशि के जातकों का समय़ अनुकूल रहेगा। भागदौड़ का सकारात्मक परिणाम मिलेगा। कई बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य पटरी पर आयेंगे। प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आयेगी। पिछले माह जो आपसी संदेह हुआ था वह संदेह भी दूर होगा और आपसी विश्वास में वृद्धि होगी। व्यापारिक एवं व्यवसायिक दृष्टि से भी यह माह अनुकूल है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर विशेष लाभ की स्थितियां बन सकती है। शासन प्रशासन से भी जातक को सहयोग मिलेगा। कोई प्रमोशन या बड़े धन लाभ का जातक को योग बन सकता है। कोई चिर प्रतिक्षित वस्तु के मिलने से जातक हर्षोल्लासित होगा और जीवन में विशेष उन्नति करने के लिए प्रेरित भी होगा। हनुमान जी की पूजा करने से स्थितियां अनुकूल होंगी। किसी बड़े प्रोजेक्ट पर कार्य करने का अवसर मिल सकता है।
Libra Horoscope April 2022: तुला राशि अप्रैल: यह माह भी जातक के लिए अनुकूल बना रहेगा। कार्य-व्यापार में भी गतिशीलता आयेगी। प्रेम संबंधों में और मधुरता बढ़ेगी। स्त्रियों का सहयोग एवं सुख मिलने का प्रबल योग है जिससे जातक प्रसन्न होगा। घूमने फिरने का भी योग बन सकता है। देश-विदेश की यात्रा पर जाने से जातक के भाग्य में वृद्धि होगी। यदि जातक व्यापार से जुड़ा होगा तो बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर जातक को विशेष लाभ मिल सकता है। जातक यदि आयात-निर्यात से जुड़ा होगा तो उसमें भी वह विशेष उन्नति करेगा। पारिवारिक सुख में वृद्धि होगी। यद्यपि विरोधी थोड़ा तनाव दे सकते है लेकिन जातक अपनी सूझ-बूझ एवं कार्यकुशलता से उन्हें भी जातक पीछे करने में सफल हो सकता है। विद्यार्थियों के लिए भी समय अनुकूल है किसी प्रतियोगी परीक्षा में बड़ी सफलता मिल सकती है।
Libra Horoscope May 2022: तुला राशि मई: यह माह थोड़ा संघर्षपूर्ण रहेगा। अत्यधिक खर्च के कारण जातक तनाव महसूस कर सकता है। जातक को निरन्तर क्रियाशील बने रहना होगा। क्योंकि विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी जातक की छवि को धूमिल करने में अहम भूमिका निभा सकते है इसलिए सावधानी बनायें रखें। अत्यधिक बुद्धिमानों से सावधान रहें नहीं तो आप जातक के मन को भ्रमित कर सकते है, जिससे जातक किसी दूसरी परेशानी में उलझ सकता है। निरन्तर क्रियाशील बने रहें और अपने कार्यों को गति प्रदान करते रहें। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह उत्तम नहीं है। इसलिए बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने से बचें। घर परिवार की समस्यायें बढ़ेंगी, जिससे जातक आर्थिक चुनौतियों का सामना कर सकता है, लेकिन किसी स्त्री से सहयोग मिलने से जातक के कई बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य पटरी पर आ सकते है और आर्थिक दबाव भी जातक पर कम पड़ सकता है। यह माह जातक के लिए बहुत सोच-समझकर चलने वाला माह है थोड़ी-सी असावधानी जातक को बड़ी परेशानी में डाल सकती है। इसलिए सावधानी बनायें रखें। और निरन्तर गतिशीलत बने रहें। किसी भी तरह का कभी भी कोई जोखिम न उठायें नहीं तो जातक बड़ी परेशानी में जातक उलझ सकता है। विष्णु जी की पूजा करें और पीली वस्तुओं का दान करें इससे जातक को राहत मिलेगी।
Libra Horoscope June 2022: तुला राशि जून: इस माह का प्रथम सप्ताह जातक के लिए अनुकूल नहीं रहेगा, लेकिन माह के दूसरे सप्ताह से स्थितियां अनुकूल होने लगेंगी। जातक का महत्व बढ़ेगा। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आयेगी। ईष्ट मित्रों का सहयोग मिलेगा लम्बे समय से चली आ रही आपसी भ्रांतियां दूर होंगी जिससे जातक राहत महसूस करेगा। कार्य-व्यापार की दृष्टि से माह अनुकूल है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लागाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। निरन्तर क्रियाशील बने रहें और कार्यों को गति प्रदान करते रहें। विद्यार्थियों के लिए भी समय अनुकूल है पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा। इस माह थोड़ा क्रोध पर नियंत्रण रखें। अनावश्यक तर्क-वितर्क से बचें। नहीं तो लड़ाई झगड़े की स्थिति बन सकती है। सावधानी से कार्य करें और गतिशील बने रहें। जातक यदि कोई जोखिम नहीं उठायेगा तो यह माह अनुकूल बना रहेगा। माह के प्रथम द्वितीय सप्ताह में थोड़ी सावधानी से कार्य करें। सूर्य को जल देने से स्थितियां अनुकूल होंगी।
Libra Horoscope July 2022: तुला राशि जुलाई: यह माह भी जातक के लिए अनुकूल रहेगा। माह का मध्य हर दृष्टि से अनुकूल रहेगा। जातक के कार्यों को गति मिलेगी। कोई बड़ी एवं महत्वपूर्ण कार्य-योजना को जातक आगे बढ़ाने में सफल होगा। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह उत्तम है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर लाभप्रद स्थितियां बनेंगी। निरन्तर सक्रिय भूमिका निभाते रहें। माह के मध्य के बाद से थोड़ी कार्यों में शिथिलता आयेगी, लेकिन जातककी कार्यकुशलता एवं सूझ-बूझ से लाभप्रद स्थितियां बनी रहेंगी। जातक इस बीच अनावश्यक तर्क-वितर्क एवं क्रोध से बचें नहीं तो कुछ विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी जातक को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रुप में तनाव दे सकते है, जिससे जातक बड़ी बड़ी परेशानी में उलझ सकता है। विद्यार्थियों के लिए भी समय अनुकूल है पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा। किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने का योग बन सकता है। निरन्तर सक्रिय बने रहें। ईष्ट मित्रों का भी सहयोग मिलेगा। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी शांत होंगे और जातक के कार्यों को नई दिशा मिल सकती है। गणेश जी की पूजा करने तो स्थितियां अनुकूल बनी रह सकती है।
Libra Horoscope August 2022: तुला राशि अगस्त: यह माह जातक के लिए थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। प्रेम संबंधों में भी उतार-चढ़ाव के साथ दबावपूर्ण एवं चुनौतीपूर्ण स्थितियां बनी रह सकती है। इसलिए सावधानी से कार्य करें और सक्रिय बने रहें। कार्य-व्यापार की दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल है। जातक किसी बड़ी कार्ययोजना को नई दिशा देने का प्रयास कर सकता है। थोड़ी चुनौतियां रहेंगी लेकिन सावधानीपूर्वक ही आगे बढ़े नहीं तो अनावश्यक तनाव का सामना करना पड़ सकता है, जिससे जातक विकट परिस्थिति में आ सकता है। सावधानी से कार्य करें और गतिशील बने रहें उतार-चढ़ाव के साथ प्रेम संबंधों में भी संदेहात्मक स्थितियां बन सकती है, जिससे आपसी ताल-मेल प्रभावित हो सकता है। सावधानी से कार्य करें। किसी भी तरह के भ्रम एवं संदेह से दूर रहें। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह उत्तम नहीं है इसलिए सोच-समझकर ही पैसा लगायें।
Libra Horoscope September 2022: तुला राशि सितम्बर: यह माह जातक के लिए मिलाजुला रहेगा। जहां एक तरफ जातक के कार्यों को नई दिशा मिलेगी और गतिशीलता बढ़ेगी। वहीं दूसरी तरफ भ्रम एवं चुनौतीपूर्ण स्थितियां आयेंगी लेकिन जातक अपनी सूझ-बूझ एवं कार्य-कुशलता से स्थितियों को पटरी पर लाने में सफल होगा, जिससे जातक की साख बढ़ेगी और ख्याति भी मिलेगी। पारिवारिक स्थितियों को भी जातक संभालने में सफल होगा। यद्यपि थोड़ा-बहुत मानसिक तनाव रहेगा, लेकिन हर चुनौतियों को नई दिशा देने में जातक सफल होगा। कार्य-व्यापार की दृष्टि से सप्ताह मिलाजुला है। सोच-समझकर पैसा लगाने पर स्थितियों को पटरी पर लाने में जातक सफल होगा। किसी बड़े प्रोजेक्ट पर अभी हाथ लगाने के पहले थोड़ा मानिसक चिंतन करें और उसकी व्यवहारिक रुप रेखा के अनुसार ही आगे बढ़े या कुछ समय तक प्रतीक्षा कर लें तभी आगे बढ़े। किसी देवी की पूजा करें और सूर्य को जल दें तो स्थितियां अधिक अनुकूल होंगी और जातक के कार्यों में गतिशीलता आयेंगी।
Libra Horoscope October 2022: तुला राशि अक्टूबर: इस माह इस राशि वालों का समय मिलाजुला रहेगा। छोटी-छोटी बातें जातक को तनाव दे सकती है। इसलिए सावधानी बनायें रखें विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी जातक के साख पर बट्टा लगा सकते है या जातक की बदनामी या आलोचना भी कर सकते है। इसलिए सावधानी बनायें रखें सोच-समझकर कार्य करें नहीं तो किसी बड़ी बदनामी का सामना जातक को करना पड़ सकता है। यद्यपि सप्ताह का अन्त आते-आते स्थितियां अनुकूल होने लगेंगी कोई बड़ा कार्य बनने से जातक की साख में फिर वृद्धि होगी। जातक का महत्व बढ़ेगा। जातक के कई कार्य जो कि चुनाैतीपूर्ण और दबावपूर्ण बने हुए थे वे भी माह के के अन्तिम सप्ताह में अनुकूल होने लगेंगे और जातक के कार्यों को नई दिशा मिलने लगेगी। इसलिए सक्रिय बने रहें और कार्यों को नई दिशा देते रहें। प्रेम संबंधों मं बी थोड़ी बहुत भ्रम की स्थितियां बन सकती है। इसलिए सावधानी बनायें रखें। अधिक सफाई देने की अपेक्षा कुछ दिनों के लिए शांत हो जाये इससे जातक की साख में वृद्धि होगी और बनने वाला दबाव भी ओझल हो जायेगा। घर परिवार की जिम्मेदारियां बढ़ेगी, जिससे स्थितियां थोड़ी चुनौतीपूर्ण रहेगी। जातक यदि थोड़ी सावधानी से चलेगा तो हर परिस्थितियों पर नियन्त्रण पाने में सफल होगा।
Libra Horoscope November 2022: तुला राशि नवम्बर: यह माह जातक के लिए बहुत अनुकूल रहेगा। सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आयेगी। कार्य-व्यापार में आई चुनौतियां दीर होंगी, लेकिन माह के मध्य आते-आते स्थितियां थोड़ी विषम होने लगेंगी। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी भी प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रुप से भी तनाव देने का प्रयास करेंगे। इसलिए सावधानी बनायें रखें। विद्यार्थियों का मन भी कभी पढ़ाई-लिखाई मन लगेगा तो कभी नहीं लगेगा। कोई बड़ी सफलता न मिलने से जातक के मन में एक असन्तोष की भावना विकसित हो सकती है। इसलिए सावाधानी बनायें रखें। घर परिवार की जिम्मेदारियां बढ़ेंगी। कई चुनौतपूर्ण कार्यों को करने में जातक को कठिनाईयां आयेंगी लेकिन जातक अपनी सूझ-बूझ एवं निर्णायक क्षमता से स्थितियों को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। कार्य-व्यापार की दृष्टि से स्थितियां चुनौतीपूर्ण रहेंगी। सोच-समझकर बाजार में पैसा लगाने पर लाभप्रद स्थइतियां बनेंगी। घर परिवार के कार्यों में भी सक्रिय बने रहें तभी स्थितियोँ को पटरी पर लाने में सफल होंगे। वाहन आदि सावधानीपूर्वक चलायें कोई जोखिम न उठायें नहीं तो चोट चपेट लग सकती है।
Libra Horoscope December 2022: तुला राशि दिसम्बर: इस माह भी इस राशि वालों का समय चुनौतीपूर्ण रहेगा कार्यों को नई दिशा न मिलने से जातक थोड़ा दबाव महसूस कर सकता है। सोच-समझकर किये गये कार्यों का प्रतिफल थोड़ा संतोषजनक हो सकता है। बुद्धिमान और चालाक लोगों से सावधान रहें नहीं तो वे जातक को किसी विषम परिस्थिति में उलझा सकते है। सावाधानी से कार्य करें। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने से बचें। थोड़ी प्रतीक्षा कर लें आने वाला समय उत्साह जनक रहेगा और जातक के कार्य पटरी पर आयेंगे। गणेश जी की पूजा करें और किसी देवी की आराधना करें तो जातक पर पड़ने वाले दबाव में कमी आयेगी और जातक के कार्यों को गति मिलेगी जिससे जातक राहत महूसस करेगा।
Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk