इनको लेकर हो रहा प्रदर्शन
'ब्रेस्ट वॉक' के नाम से कर रहे इस प्रदर्शन में करीब 100 लोग शामिल हुए। इन सभी लोगों ने वैन चाई जिले में पुलिस हेडक्वार्ट्स के बाहर टॉप और अन्य कपड़ों के ऊपर ब्रा पहनकर प्रदर्शन किया। जिस 30 साल की युवती को लेकर ये प्रदर्शन हो रहा है, उसका नाम लाई-यिंग बताया गया है। लाई-यिंग को गुरुवार को सजा सुनाई गई।

पुलिस ने इनपर लगाया ऐसा आरोप
इनकी सजा के बारे में बताया जा रहा है कि पुलिस के चीफ इन्स्पेक्टर चान का-पो ने इनपर आरोप लगाया था कि इसी साल मार्च में हुए एक प्रोटेस्ट के दौरान लाई-यिंग के ब्रेस्ट से उनकी बांह को चोट पहुंची थी। इसी अनर्गल आरोप के आधार पर लाई-यिंग को सजा हुई। उनकी इस सजा के विरोध में ये लोग इस तरह ब्रा और दूसरे इनरवेयर पहनकर सड़कों पर उतरे।

प्रदर्शनकारियों ने भरी हूंकार
वहीं प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पुलिस को अपनी गाइडलाइंस की सिरे से समीक्षा करनी चाहिए। उनको ये सीखना चाहिए कि फी-मेल प्रोटेस्टर को कैसे हैंडल किया जाना चाहिए। इसके साथ ही उनमें से एक प्रदर्शनकारी ने ये तक कहा कि अगर यही हालात रहे तो एक दिन ये पुलिस आम लोगों पर उनके भीतरी अंगों से वार करने का भी आरोप लगाएगी। वहीं एक अन्य 66 वर्षीय प्रदर्शनकारी महिला का इस दौरान कहना था कि वो सब लाई-येंग के लिए ये सब कर रहे हैं। इसके लिए खुद उन्होंने अपने जीवन में पहली बार ब्रा पहनी है। इसके साथ ही पूरी भीड़ का ये कहना था कि ब्रेस्ट कोई हथियार नहीं हैं, उन्हें उनके ब्रेस्ट की आजादी वापस चाहिए। पदर्शनकारियों ने जोर-जोर से 'पुलिस पर शर्म है', जैसे नारे लगाए।

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk