भारतीय चुनौती खत्म
हांगकांग ओपन सुपर सीरीज में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है. सीरीज में यंग बैडमिंटन प्लेयर के श्रीकांत को मेंस सिंगल के सेमीफाइनल से बाहर होना पड़ा है. इस मैच में उन्हें पहली वरीयता प्राप्त चीन के चेन लांग के हाथों हार का सामना करना पड़ा. फिलहाल उनकी इस हार ने सभी उम्मीदों को तोड़ दिया है, इसके साथ ही इस सीरीज में भारत की चुनौती भी खत्म हो गई.

1 घंटे तक चला मुकाबला
सीरीज के सेमीफाइनल मैच में श्रीकांत को कोवलोन में एक घंटे से ज्यादा देर चले मुकाबले में वर्ल्ड चैंपियन चेन ने 17-21, 21-19 और 6-21 से हराया. आपको बताते चलें कि इस मैच में भले ही श्रीकांत का जादू न चला हो लेकिन चाइना ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद पुरुष बैडमिंटन रैंकिंग में टॉप 10 प्लेयर्स में वह शामिल हो गये थे. हालांकि श्रीकांत इससे पहले अगस्त में BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप मे भी चेन के हाथों हारे थे. श्रीकांत ने अपने पूरे मैच के दौरान बेहतर खेल का प्रदर्शन किया. पहला गेम हारने के बाद श्रीकांत ने दूसरे गेम में जबरदस्त वापसी की और 21-19 से दूसरा गेम अपने नाम किया. हालांकि अगले गेम में चेन ने उन्हें आसानी से 6-21 से हराकर मुकाबला अपने नाम कर लिया.

Hindi News from Sports News Desk