फेसबुक एकाउंट की डिटेल खंगाल रहा

नई दिल्ली स्थित सेना मुख्यालय का तकनीकी विंग लगातार 'हनी ट्रैप' करने वाले फेसबुक एकाउंट की डिटेल खंगाल रहा है। सेना मुख्यालय के सूत्रों की मानें तो ग्रुप कैप्टन अरुण मारवाह और जबलपुर में तैनात ले. कर्नल को जिस फर्जी फेसबुक एकाउंट के जरिए संपर्क किया गया था, उसमें डीआरडीओ के दो सीनियर अधिकारी, वायुसेना के लॉजिस्टिक अनुभाग के अधिकारी, भारतीय सेना की महत्वपूर्ण यूनिटों के अधिकारी, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के अलावा कई वैज्ञानिक भी शामिल हैं। फेसबुक एकाउंट पर कैलीफोर्निया सहित दो देशों में रहने वाले लोगों की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है।

 

फिर साधा एक सैन्य अधिकारी से संपर्क

मंत्रालय का तकनीकी विंग 'हनी ट्रैप' वाले एकाउंट की गतिविधियों पर नजर रख रहा है। उस एकाउंट से शुक्रवार रात भी एक सैन्य अधिकारी से संपर्क किया गया था। हालांकि इस अधिकारी ने कोई रिस्पांस नहीं दिया है।

 

इस नियम को तोडऩे पर फंसेंगे

इस मामले में एक बड़ी लापरवाही सेना, वायुसेना और नौसेना के अधिकारियों की साइबर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (एसआइआरटी) के नियमों का पालन न करना भी है। इसे लेकर इन अधिकारियों पर जल्द कार्रवाई की संस्तुति की जा सकती है। 'हनी ट्रैप' वाले फेसबुक एकाउंटसे जुड़े वायुसेना, नौसेना और सेना के कई अधिकारियों ने वर्दी में अपनी फोटो ही प्रोफाइल में लगा दी। इतना ही नहीं, अपनी वर्तमान तैनाती के बारे में भी उसी प्रोफाइल में जानकारी दे दी है। जबकि नियम है कि छद्म नाम से ही जवान और अधिकारी फेसबुक पर अपना एकाउंटखोल सकते हैं। उस पर उनकी सेवा से जुड़ी कोई भी जानकारी नहीं होगी ।  

Report by: निशांत यादव, लखनऊ :

Tripura Elections: वोटिंग शुरू PM ने की अपील और वामदल की बीजेपी से टक्कर, यहां पढ़ें चुनाव से जुड़ी हर जरूरी बात

National News inextlive from India News Desk