देवानी पर हनीमून के दौरान 28 साल की अपनी पत्नी अन्नी की हत्या की साजिश रचने का आरोप है. अन्नी को नवंबर 2010 में दक्षिण अफ़्रीका के केपटाउन में गोली मार दी गई थी.
देवानी इन आरोपों से इनकार करते रहे हैं और उनके मंगलवार को वेस्टर्न केप हाई कोर्ट में पेश किए जाने की संभावना है.
ब्रिस्टल के व्यापारी अपने प्रत्यर्पण के ख़िलाफ़ पिछले तीन साल से लड़ाई लड़ रहे थे लेकिन उनकी हालिया अपील ख़ारिज हो गई.
स्कॉटलैंड यार्ड ने एक बयान में कहा, ''34 साल के श्रीयन देवानी को सात अप्रैल को क़रीब दस बजे रात को ब्रिटेन से दक्षिण अफ्रीका को प्रत्यर्पित कर दिया गया.''
न्याय की मांग
"34 साल के श्रीयन देवानी को आज सात अप्रैल क़रीब दस बजे रात को ब्रिटेन से दक्षिण अफ्रीका को प्रत्यर्पित कर दिया गया"
-स्कॉटलैंड यार्ड
मेट्रोपोलिटन पुलिस सर्विस की प्रत्यर्पण इकाई के अधिकारी उन्हें ब्रिस्टल की मानसिक स्वास्थ्य इकाई के फ़ार्मसाइड अस्पताल से निकालकर हवाई अड्डे लेकर गए.
दक्षिण अफ़्रीका के अधिकारियों से अनुरोध मिलने के बाद देवानी को मूल रूप से प्रत्यर्पण इकाई के अधिकारियों ने सात दिसंबर 2010 को गिरफ़्तार किया था.
भारतीय मूल की अन्नी स्वीडिश नागरिक थीं. उनके परिवार ने प्रत्यर्पण की इस कार्रवाई को समर्थन किया है. उनका कहना है कि उन्हें न्याय चाहिए.
इस मामले में तीन लोगों को पहले ही सज़ा हो चुकी है.
International News inextlive from World News Desk