नई दिल्ली (एएनआई)। हालिया रिपोर्ट के मुताबिक रैपर हनी सिंह ने आधिकारिक तौर पर पत्नी शालिनी तलवार से अपने रास्ते अलग कर लिए। दोनों के बीच कुछ समय से कोर्ट ट्रायल चल रहा था, आखिरकार दोनों ने आपसी समझ के आधार पर तलाक ले लिया। पिछले साल शालिनी ने नई दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में हनी सिंह के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था। दोनों के बीच कोर्ट कार्यवाही 1 साल तक चली। अब दोनों ने आधिकारिक तौर पर एक-दूसरे से तलाक ले लिया है।
पत्नी ने घरेलू हिंसा का दर्ज कराया था केस
कई मीडिया रिपोर्टस के अनुसार 1 करोड़ रुपये के गुजारा भत्ता पर सहमति हुई है, हालांकि, कोई आधिकारिक दस्तावेज सामने नहीं आया है, जो गुजारा भत्ता के सटीक विवरण का खुलासा करता हो। पिछले वर्ष शालिनी ने हनी सिंह के खिलाफ "द प्रोटेक्शन ऑफ वोमेन फ्राम डोमेस्टिक एक्ट" के तहत मामला दर्ज कराया था। शालिनी ने तब गुजारा भत्ता के रूप में 20 करोड़ रुपये की मांग की थी। शालिनी ने घरेलू हिंसा से महिलाओं के संरक्षण एक्ट 2005 की धारा 18 के तहत न्यायालय से प्रोटेक्शन ऑर्डर पारित करने का आग्रह किया था और सिंगर हनी सिंह से घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 महिलाओं के संरक्षण के प्रावधान के तहत मुआवजा देने की बात कही थी।
हनी सिंह का आरोपों से इनकार
आरोप लगने के बाद हनी सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपना बयान जारी किया था- सिंगर- रैपर हनी ने बयान में लिखा, "मेरी साथी/पत्नी, श्रीमती शालिनी तलवार द्वारा मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ लगाए गए झूठे और दुर्भावनापूर्ण हैं। आरोपों से मैं बहुत दुखी और व्यथित हूं।"
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk