कुछ ऐसी है जानकारी
खबर है कि होंडा मोटर कंपनी की भारतीय यूनिट पूरे देशभर से अपनी 11,381 गाड़ियों को रिकॉल किया है. कंपनी की ओर से बताया गया है कि खराब एयरबैग को बदलने के लिए इन गाड़ियों को रिकॉल किया जा रहा है. बताते चलें कि जापान में एक कंपनी की ओर से 50 लाख गाड़ियों के एयरबैग को बदलने के बाद उससे नसीहत लेते हुए होंडा ने भी अपनी गाड़ियों को इसी उद्देश्य के साथ रिकॉल किया है.   

CRV में पैसेंजर्स के लिए भी बदलेंगे बैग्स
भारतीय कंपनी होंडा की ओर से बताया गया है कि उनकी ओर से 10,805 एकॉर्ड सेडान गाड़ियों में ड्राइवर के लिए लगे एयरबैग को बदला जाएगा. कंपनी की ओर से यह भी बताया गया कि इस क्रम में 2003 से 2007 के बीच में निर्मित गाड़ियों को ही रिकॉल किया गया है. इसके इतर कंपनी ने 575 स्पोर्ट्स कार CRV में पैसेंजर के लिए लगे एयर बैग को बदलने का फैसला लिया है.

निसान और टोयोटा ने पहले उठाया था कदम
इससे पहले निसान और टोयोटा ने इस तरह का काम किया था. उनकी देखादेखी होंडा ने भी यह कदम उठाया. बताया जा रहा है कि इन सभी कंपनियों की गाड़ियों में विवादित कंपनी टकाटा के एयरबैग लगे हैं. एक सर्वे के बाद मालूम पड़ा कि अभी तक दुनियाभर में खराब एयरबैग के कारण जिन छह चालकों की सड़क हादसे में जान गई, वह सभी होंडा की ही गाड़ियां रहीं. इन गाड़ियों में भी टकाटा के एयरबैग लगे थे. इनपर आरोप है कि हादसे के समय हवा भरने पर बैग में नमी आ जाने का खतरा रहता है. इस वजह से वह बैग्स फट सकते हैं. इस वजह पर ध्यान केंद्रित करते हुए होंडा ने अपनी गाड़ियों को रिकॉल कराया है.

Hindi News from Business News Desk    

 

Business News inextlive from Business News Desk