जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी इंडिया के टूव्हीलर व्हेकिल्स के मार्केट में तेजी से कदम बढ़ाते हुए अगले फाइनेंशियल ईयर में 15 नए मॉडल लांच करेगी.  कंपनी ने अगले फाइनेंशियल ईयर 2015-16 में 50 लाख टूव्हीलर बेचने का टारगेट सेट किया है. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने वेडनेस डे को कंपनी के फ्लैगशिप स्कूटर मॉडल एक्टिवा का नया वर्जन लांच किया है. कंपनी ने इसकी कीमत 48,852 रुपये रखी है. इसके अलावा कंपनी ने पांच नए प्रोडेक्टस भी पेश किए हैं.

Honda Activa new

कंपनी के सीईओ और प्रेसीडेंट कीता मुरामात्सू ने कहा कि 2015-16 में होंडा कारोबार के एक्सपेंशन के लिए बड़ा कदम उठा रही है. कंपनी अपनी मैन्यूफैक्चरिंग केपेसिटी बढ़ाएगी. देश के दूरदराज के एरियाज में अपने नेटवर्क का एकसपेंशन करेगी. एक साल के भीतर 15 नए मॉडल लांच करेगी. दुनियाभर में होंडा ने जितनी मोटरसाइकिलें बेची हैं, उनमें भारत का 25 परसेंट शेयर है. इसलिए भारत होंडा के लिए प्रॉयोरिटी मार्केट रहेगा. लेकिन भारत में होंडा के 50 लाख टू व्हीलर व्हेकिल्स की सेल एक बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित होगा. कंपनी ने बताया कि लास्ट फाइनेंशियल ईयर में अप्रेल से जनवरी के बीच उसने 36,92,374  यूनिट सेल कीं जो इससे पहले के फाइनेंशियल ईयर के 30,01,414 के मुकाबले काफी ज्यादा था. अब उनका इरादा 50 लाख के करीब यूनिट सेल करने का है और इसके लिए वो हर पॉसिबल ट्राई करेंगे.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk