Dio का एडवांस्ड वर्ज़न ग्लोबल मोटो स्कूटर स्टाइलिंग और नए एडवांस्ड 110 cc इंजन के साथ आया है. पहले इसमे 102 cc engine हुआ करता था.
इसके आलावा Dio में कुछ और नए फीचर्स हैं जो इसको और बेहतर बनाते हैं. ट्यूबलेस टायर्स, ज़्यादा लेग स्पेस, चौड़ी सीट आपकी राइड को आरामदाचक बनाती हैं.इसका ‘कॉम्बी ब्रेक’ फीचर राइड की स्टेबलिटी और ब्रेक की एफिशियंसी को बढ़ाता है.
फरवरी के अंत तक नई डिओ आपको मार्केट में मिलने लगेगी.
नई डिओ 1लीटर में 55km का माइलेज देगी जो कि पुरानी डिओ से 15% ज़्यादा है.
तो अगर आप मोटो स्कूचर लेने का प्लान बना चहे हैं तो एडवांस्ड फीचर्स के साथ कमफर्टेबल राइड के लिए हांडा मोटरसाइकल और स्कूडर का एडवांस्ड डिओ एक अच्छा ऑपशन है.
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk