होंडा ने लांच की एक्टिवा 3G
जापानी ऑटो मेकर होंडा ने भारतीय टू-व्हीलर मार्केट में अपनी सफलतम 110cc स्कूटर एक्टिवा की थर्ड जेनरेशन को पेश किया है. एक्टिवा 3G के नाम से रिलीज होने वाली नई एक्टिवा की बॉडी में थोड़ा-बहुत मोडिफिकेशन किया गया है. इसके साथ ही इस टू-व्हीलर में नए हेड-लेंप और टेललेंप के साथ ही साइड पैनल्स में 3-D लोगो लगाया गया है. हालांकि इस स्कूटी के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. अगर इस स्कूटी की कीमत की बात करें तो कंपनी इस स्कूटी को 48852 रुपये के एक्स शो रूम प्राइज पर बेचेगी. इसके साथ ही नई एक्टिवा जिनी ग्रे मैटेलिक, ब्लेक और पर्ल कलर में मिलेंगी.
चार नई बाइक्स हुई रिलांच
होंडा ने एक्टिवा के नए मॉडल के साथ ही चार बाइक्स के नए मॉडल रिलांच किया हैं. इन बाइक्स में सीबी शाईन, ड्रीम युगा, ड्रीम निओ और डिओ शामिल हैं. इन बाइक्स के नए मॉडल्स में आपको नई पेंट स्कीम और ग्राफिक्स देखने को मिलेगी. अगर बात करें कुछ खास बदलावों की तो सीबी शाइन में अब आपको टिंटेड फ्रंट वाइजर और नई टेल लाइट मिलेगी. इसके साथ ही ड्रीम निओ में लॉकेबल साइड पेनल एड किया है. कंपनी इन चारों बाइक्स के नए मॉडल को अगले दो महीनें से अवेलेबल कराएगी.
Hindi News from Business News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk