Engines and performance

हॉन्डा अमेज का 1.2 लीटर 88पीएस इंजन काफी अच्छी परफॉर्मेंस देता है. इस कार को 100 किमी पर ऑवर की स्पीड पकडऩे में लगभग 12.54 सेकेंड लगते हैं और इसकी टॉप स्पीड 140 किमी पर ऑवर तक जा सकती है. कार का एक्सेलेरेशन भी काफी अच्छा है. इसका फाइव स्पीड गियरबॉक्स और लाइट क्लच इसे सिटी और हाइवे पर ड्राइव करने के लिए लिहाज से काफी अच्छा बनाते हैं.

कुछ मौकों पर आपको ज्यादा एक्सेलेरेशन के दौरान क्लच यूज करने पर नेक्स्ट गियर में जाने से प्रॉब्लम फील हो सकती है, पर यह हार्मफुल नहीं है.

टोयोटा इटियॉस का इंजन 1.5 लीटर का है और यह अच्छा साउंड प्रोड्यूस करने वाले इंजन्स में शामिल है. इसे 100 किमी पर ऑवर की स्पीड पकडऩे में 12.56 सेकेंड लगते हैं. इसकी टॉप स्पीड 175 किमी पर ऑवर तक जा सकती है. फ्यूल एफिशियंसी के मामले में ये अमेज से थोड़ा पीछे है.

Design and engineering

हो सकता है कि हैचबैक कार में बूट अटैच किया जाना अजीब साउंड करे पर हॉन्डा अमेज के मामले में ऐसा नहीं है, इसके लिए यह कार अप्रिसिएशन की हकदार है. इस कार की टेल लाइट्स सिटी इंस्पायर्ड हैं और बहुत अच्छी तरह से डिजाइन की गई हैं. पर इसके बारे में सबसे अच्छी बात इसके केबिन और बूट में दी गई स्पेस है. हालांकि इसके इंटीरियर में ब्राउन और ब्लैक कलर का यूज थोड़ा अजीब लगता है. स्टीयरिंग व्हील का फील अच्छा है और ऑडियो सिस्टम कंट्रोल के लिहाज से यह यूजर फ्रेंडली भी है. सीट्स और ड्राइविंग पोजीशन कम्फर्टेबल है.

टोयोटा इटियॉस का इंटीरियर देखकर आप एक बात तुंरत समझ जाएंगे कि इसपर काफी काम किया गया है और इसका रिजल्ट भी पॉजिटिव दिख रहा है. लेटेस्ट इटियॉस अपने पहले के मॉडल्स से इंटीरियर वाइस ज्यादा मैच्योर दिखती है. मूवेबल हेडरेस्ट के साथ नई सीट्स काफी कम्फर्टेबल हैं. इसके एक्सटीरियर में

ज्यादा चेंजेस नहीं किए गए हैं.

Ride and handling

हॉन्डा अमेज की राइड और हैंडलिंग काफी बैलेंस्ड है. इसकी स्टीयरिंग भी काफी लाइट है और इसका रिस्पॉन्स भी क्विक है. रिस्पॉन्सिव इंजन, स्लीक ट्रांसमिशन और अच्छी ड्राइविंग पोजीशन इस कार को और इंटरेस्टिंग बनाते हैं. अमेज खराब रोड्स पर भी अच्छी साबित हुई है पर इस मामले में इटियॉस इससे आगे निकलती दिखती है. तेज स्पीड पर आपको अमेज में बाहर की आवाज अंदर सुनाई

देगी, जो एक प्रॉब्लम है. अमेज और इटियॉस,

दोनों के ही ब्रेक्स काफी शार्प और कॉन्फिडेंट हैं. रोड ग्रिप के मामले में इटियॉस ज्यादा

बेहतर है.

Specification

  1. Seating capacity               5 Person
  2. Fuel tank capacity            35 litres
  3. Engine type                     4 cylinder, SOHC i-VTEC
  4. Displacement                   1198 cc
  5. Fuel type                         Petrol
  6. Max power                       88 bhp @ 6000 RPM
  7. Max torque                      109 Nm @4500 RPM
  8. Mileage                           15.9 kmpl
  9. No. of gears                     5
  10. Suspension front              McPherson strut
  11. Suspension rear               Torsion beam    
  12. Front brake type               Disc
  13. Rear brake type               Drum
  14. Steering type Electric         Collapsible Electric Power Steering
  15. Ex-showroom price(Delhi)  Rs. 5.05-7.61(lakh)

Specification

  1. Seating capacity                5 Person
  2. Fuel tank capacity             45 litres
  3. Engine type                      4 cylinder petrol engine
  4. Displacement                   1496 cc
  5. Fuel type                         Petrol
  6. Max power                       90 bhp @5600 RPM
  7. Max torque                      132 Nm @3000 RPM
  8. Mileage                           14.5 kmpl
  9. No. of gears                     5
  10. Suspension front              McPherson strut front axle
  11. Suspension rear               Torsion beam rear axle
  12. Front brake type               Disc
  13. Rear brake type                Drum
  14. Steering type Electric          Power Steering with Tilt
  15. Ex-showroom price (Delhi)  Rs. 5.45-7.08 (lakh)          

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk