जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो
सड़क के किनारे पढ़ते हुए इस बच्चे की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। उसके बाद लोगों की मदद से इसके सपनों को पंख मिल गए। इस तस्वीर में जो बच्चा दिख रहा है उसकी पढ़ाई के लिए विनम्रता, समर्पण, और दृढ़ संकल्प साफ दिखाई दे रहा है। फिलीपींस की सड़क पर बैठकर पढ़ रहा यह बच्चा सोशल मीडिया की दुनिया पर छाया हुआ है। जिसके बाद काफी लोग इस बच्चे की मदद के लिए आगे आए। फिलीपींस के मेंड्यू शहर का रहने वाला जॉयशी गिलोस टोरीफ्रेंसा स्कूल का स्टूडेंट है।
बच्चे को पढाई के लिये मिली स्कॉलरशिप
सोशल मीडिया पर लोगों ने जब इस बच्चे की तस्वीर देखी तो इसकी पढ़ाई की जानकारी इकट्ठी की। इस बच्चे का नाम डेनियल है। मैकडोनाल्ड रेस्टोरेंट के बाहर जलने वाली लाइट के नीचे बैठकर पढ़ता है। उसकी मां की एक दिन की कमाई 2 डॉलर भी नहीं है। जिसकी वजह से डेनियल की मां उसकी पढ़ाई का खर्च नहीं उठा सकती है। लोगों ने जब इसकी कहानी सुनी तो उसके बाद लोगों ने उसके लिए फंड इकट्ठा करना शुरू कर दिया जिससे कि वो अपनी पढ़ाई तो पूरी करें और अपने सपनों को पूरा कर सकें। मैकडोनाल्ड ने भी इस बच्चे को पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप दी।
Weird News inextlive from Odd News Desk