कानपुर (फीचर डेस्क)। साल की शुरुआत गेम ऑफ थ्रोन्स के आठवें सीजन के साथ हुआ। इसका फैंस को बेसब्री से इंतजार भी था, लेकिन इसके आने के बाद व्यूअर्स में एक किस्म की निराश देखी गई। लोग इस लंबे चले आ रहे शो के अंत से खुश नहीं हुए। वास्तव में यह एक टीवी सीरीज है, लेकिन भारत में इसे हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया गया। बीच में इसके अंत को फिर से बनाए जाने की चर्चा समाने आई थी।
द स्पाई
नेटफ्लिक्स इस साल भी कई ओरिजनल वेब सीरीज लेकर आया। इनमें से एक थी द स्पाई। यह वेब सीरीज इजराइली जासूस के ऊपर बेस्ड थी, जो सीरिया वॉर में अहम भूमिका निभाता है। इस सीरीज में दिखाया गया कि मारे जाने से पहले उसे दूसरे देश में रक्षामंत्री बनने का ऑफर मिला था। इस प्वॉइंट को लेकर इंडियन व्यूअर्स में यह शो काफी चर्चा रहा।
ब्रेंकिग बैड
ब्रेंकिग बैड के सारे सीजन खत्म होने के बाद इस बार पिंक मैन की कहानी दिखाई गई। नेटफ्लिक्स एक बार फिर इसे भारत लेकर आया। हालांकि, इस फिल्म ने ब्रेकिंग बैड वेब सीरीज को एक प्रॉपर एंड देने का काम किया। सीरीज से पहले पिंक मैन की कहानी को लेकर फैंस के बीच काफी चर्चा रही। इस बार इस सस्पेंस को भी खत्म कर दिया गया।
द आइरिशमैन
सदी के बेहतरीन डायरेक्टर्स में से एक मॉर्टिन स्कॉर्सेस ने एक बार फिर अपना जलवा बिखेरा। नेटफ्लिक्स ओरिजिनल के जरिए वह च्द आइरिशमैनच् लेकर आए। इस फिल्म में रॉबर्ट डी नीरो, अल पचीनो और जोई पेसी जैसे शानदार एक्टर्स एक साथ आए। यह वेब शो ने अपने स्टार एक्टर्स की वजह से चर्चा में रही। इसके अलावा मार्टिन स्कॉर्सेस के उस बयान पर भी बात हुई, जिसमें उन्होंने कहा कि यह उनकी आखिरी वेब फिल्म है।
द विचर
साल की शुरुआत गेम ऑफ थ्रोन्स से हुई और अंत द विचर से। इस वेब सीरीज की चर्चा इसलिए हो रही है, क्योंकि इसे गेम ऑफ थ्रोन्स के टक्कर का माना जा रहा है। इस सीरीज का पहला सीजन आ चुका है। अब यह देखना बाकी है कि क्या यह गेम ऑफ थ्रोन्स जितनी पॉपुलरटी हासिल कर पाता है या नहीं?
features@inext.co.in
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk